जींद का वांछित आरोपी देहरादून में आत्महत्या
SI पर फायरिंग का मामला हरियाणा के जींद जिले का वांछित आरोपी सुनील कपूर (उम्र 40-45 वर्ष) ने रविवार (14 सितंबर 2025) को देहरादून के लक्ष्मण चौक क्षेत्र में पुलिस की घेराबंदी के दौरान अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह जींद के पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार के खिलाफ यौन शोषण के फर्जी आरोपों से जुड़े दुष्प्रचार मामले में फरार चल रहा था।
घटनाक्रम
शनिवार (13 सितंबर 2025) को हरिद्वार बस स्टैंड के पास सुनील ने जींद पुलिस की सीआईए टीम पर हमला किया था। उसने सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र पर रिवॉल्वर से दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उनके हाथ और दूसरी पेट में लगी। सुरेंद्र को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। इस घटना के बाद सुनील पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू हुई।
अगले दिन सूचना मिलने पर जींद और देहरादून पुलिस ने मिलकर लक्ष्मण चौक स्थित एक मकान की घेराबंदी की। पुलिस के सरेंडर करने के आह्वान पर सुनील ने खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
आपराधिक पृष्ठभूमि
सुनील कपूर एक आरटीआई कार्यकर्ता था और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता था।
-
मुख्य मामला (2024): उस पर जींद के पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ फर्जी यौन शोषण के आरोप लगाने का आरोप था। जांच में सामने आया कि वायरल हुई शिकायत चिट्ठी उसके डिवाइस और वाई-फाई से भेजी गई थी।
-
कानूनी स्थिति: आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था। लंबे समय से फरार चल रहे सुनील की तलाश में एसआईटी जुटी थी।
पुलिस जांच
देहरादून पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है कि सुनील के पास हथियार कैसे पहुँचा और क्या आत्महत्या के पीछे कोई और कारण या साजिश थी। उधर, जींद पुलिस अब सुनील से जुड़े मामलों को उसकी मृत्यु के बाद बंद करने की प्रक्रिया में है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132