Home » देश विदेश » cargo terminal : गुरुग्राम में कार्गो टर्मिनल का हुआ लोकार्पण

cargo terminal : गुरुग्राम में कार्गो टर्मिनल का हुआ लोकार्पण

Chief Minister Naib Singh Saini with Railway Minister in Government of India Ashwini Vaishnav during the ceremony in Gurugram
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, हरियाणा : cargo terminal : हरियाणा राज्य ने लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ गुरुग्राम के मानेसर स्थित मारुति प्लांट में देश के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। आईएमटी मानेसर स्थित इस टर्मिनल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत तैयार किया गया है यह भारत में लॉजिस्टिक्स नेटवर्क विकसित करने की दिशा में एक बड़ी योजना है। इस परियोजना पर 1 लाख 17 हजार 91 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। इसमें हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड की 55.4 प्रतिशत, एचएसआईआईडीसी की 19 प्रतिशत तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Chief Minister Naib Singh Saini with Railway Minister in Government of India Ashwini Vaishnav during the ceremony in Gurugram.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भारत सरकार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ गुरुग्राम में समारोह के दौरान।

देश के दो बंदरगाहों से हुई कनेक्टविटी: सीएम

मुख्यमंत्री सैनी ने समारोह में पहुंचने पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम में सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल की शुरुआत हरियाणा में एक नए स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ है। यह सिर्फ लोह-इस्पात का ढांचा नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने में मील का पत्थर है। उन्हाेने कहा कि इस टर्मिनल से न केवल मानेसर प्लांट में बनी गाड़ियां देश के 17 हब और 380 शहरों तक ही नहीं, बल्कि पीपावाव और मुंद्रा जैसे बंदरगाहों तक वाहन भी भेजे जाएंगे। यह हरियाणा को वैश्विक सप्लाई चेन से जोड़ेगा। हमें गर्व है कि इस परियोजना में हरियाणा एक प्रमुख भागीदार है।

देश का एक प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण हब बना हरियाणा

नायब सैनी ने कहा कि आज हरियाणा एक प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण का हब है। भारत में बनने वाली कारों का 50 प्रतिशत उत्पादन हरियाणा में हो रहा है। राज्य ने लॉजिस्टिक्स हब बनने की प्रतिबद्धता को पुष्ट कर हरियाणा में कौशल बढ़ाने के लिए उद्योग निकायों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है।

प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच पी.एम. गतिशक्ति का एक उत्कृष्ट उदाहरण कार्गो टर्मिनल

उन्होंने कहा कि यह परियोजना नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच का एक उदाहरण है। यह एक क्रांति है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के तौर तरीके बदलने का संकल्प है। सैनी ने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो रेल, हवाई अड्डे, सडक़, बंदरगाह, जलमार्ग और लॉजिस्टिक्स जैसे आवश्यक विभागों को एक साथ लाता है। मारुति सुजुकी की रेलवे साइडिंग इसका प्रमाण है। यहाँ मारूति प्लांट के अंदर बनी कारें कार्गो ट्रेन में लोड होकर देश के अन्य क्षेत्रों तक पहुंचेंगी।

हरियाणा में रेल की शत-प्रतिशत लाइनों का हुआ विद्युतीकरण

रेल मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा 315 करोड़ रुपए का बजट जबकि 2014 से अब तक 3416 करोड़ रुपए आबंटित हुए हैं। वर्ष 2014 के बाद से हरियाणा में रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण हुआ। इसके अलावा 823 किमी लंबाई वाले ट्रैक संयुक्त अरब अमीरात के रेल नेटवर्क से बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर है। हरियाणा में 34 अमृत भारत स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। 540 रेलवे ओवर ब्रिज व अंडर पास इस दौरान बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :-

Monitoring of MTP and Ultrasound Centres : हरियाणा में 393 आंगनवाड़ी वर्करों को किया जाएगा “कारण बताओ” नोटिस जारी

Ayushman Bharat Digital Mission : स्वास्थ्य मंत्री राव और उनके स्टाफ ने बनवाए आभा कार्ड

Haryana Nuclear Power Project : देश को परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बनाने में दूरदर्शी कदम :सीएम

Kamal Kaur Influencer Murder Case : इन्फ्लुएंसर कमल हत्या मामले में दो निहंग गिरफ्तार

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स