Home » बिज़नेस » टोल दरों में 50% तक की बड़ी कटौती, सरकार ने जारी की नई अधिसूचना – जानें पूरी डिटेल्स

टोल दरों में 50% तक की बड़ी कटौती, सरकार ने जारी की नई अधिसूचना – जानें पूरी डिटेल्स

टोल दरों में 50% तक की बड़ी कटौती
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

टोल दरों में 50% तक की बड़ी कटौती : भारत सरकार ने नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल टैक्स में 50% तक की कटौती का ऐलान किया है। यह कटौती उन हाईवे स्ट्रेच पर लागू होगी जहां सुरंग, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड या पुल जैसे स्ट्रक्चर बने हुए हैं। इस फैसले से यात्रियों के लिए यात्रा की लागत में बड़ी कमी आएगी।

नई अधिसूचना में क्या है खास?

मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी की गई संशोधित अधिसूचना के अनुसार:

“नेशनल हाईवे के स्ट्रक्चर या स्ट्रक्चर वाले हिस्सों के लिए टोल रेट की गणना नए तरीके से की जाएगी। इसमें स्ट्रक्चर की लंबाई को छोड़ते हुए टोल की गणना इस फॉर्मूले से होगी – संरचना की लंबाई का दस गुना या नेशनल हाईवे सेक्शन की कुल लंबाई का पांच गुना, जो भी कम हो।”

यह नया फॉर्मूला टोल की गणना को ज्यादा पारदर्शी और उचित बनाएगा।

अभी तक कैसे लगती थी टोल फीस?

वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद हर किलोमीटर स्ट्रक्चर के लिए यात्रियों को सामान्य टोल का 10 गुना शुल्क चुकाना पड़ता है। इस नीति का उद्देश्य हाई-कॉस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे फ्लाईओवर, सुरंग आदि की लागत वसूलना था। लेकिन अब इस फॉर्मूले में बदलाव कर 50% तक की कटौती की गई है।

फास्टैग एनुअल पास: 15 अगस्त से होगा लागू

सड़क मंत्रालय जल्द ही नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए FASTag Annual Pass लॉन्च करने जा रहा है:

  • लॉन्च डेट: 15 अगस्त 2025

  • कीमत: ₹3000

  • बचत: सालाना ₹7000 तक

  • मान्यता: सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गों पर

  • वैलिडिटी: एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले हो)

यह पास उन यात्रियों के लिए फायदेमंद रहेगा जो नियमित रूप से टोल रोड्स का उपयोग करते हैं।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment