बृजेन्द्र सिंह का हरियाणा सरकार पर तीखा हमला: कानून-व्यवस्था, महादेव ऑपरेशन और विदेश नीति पर उठाए सवाल
पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र और हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। प्रदेश में हर दिन गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने जींद, बहादुरगढ़, सोनीपत और सिरसा जैसे जिलों का हवाला देते हुए कहा कि इन जगहों पर हर हफ्ते कोई न कोई बड़ी वारदात होती है, लेकिन शायद ही कभी कोई दोषी पकड़ा जाता है। सिंह ने कहा, “सरकार का पहला कर्तव्य जनता को सुरक्षा देना होता है। जब सरकार इसमें विफल हो जाए, तो इससे बड़ा कोई फेलियर नहीं हो सकता।”
बृजेन्द्र सिंह ने हाल ही में हुए ‘महादेव ऑपरेशन’ को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि ढाई महीने तक आतंकी खुलेआम घूमते रहे और ठीक उसी दिन मारे गए, जिस दिन संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही थी। उन्होंने इस घटनाक्रम को “महज संयोग” मानने से इनकार करते हुए पूछा, “क्या आतंकियों को जानबूझकर जिंदा छोड़ा गया था? क्या यह सब एक तयशुदा टाइमिंग के तहत हुआ?”
इसके साथ ही उन्होंने विदेश नीति को लेकर भी मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि आज अमेरिका, चीन और रूस – तीनों प्रमुख वैश्विक शक्तियों में से कोई भी भारत के साथ पूरी तरह खड़ा नहीं दिखाई देता। अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ा ली है, चीन और अमेरिका दोनों इस वक्त पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और रूस पूरी तरह तटस्थ है। बृजेन्द्र सिंह ने इसे भारत की कूटनीतिक विफलता करार दिया। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचा।
सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने मीडिया पर नियंत्रण स्थापित कर रखा है, लेकिन इसके बावजूद सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि महादेव ऑपरेशन को लेकर जनता के मन में जो सवाल हैं, वे पूरी तरह जायज़ हैं और सरकार को इनका स्पष्ट जवाब देना चाहिए।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128