Home » हरियाणा » हरियाणा के सभी राशन डिपो पर लागू होगा बड़ा बदलाव, गड़बड़ियों पर लगेगी लगाम

हरियाणा के सभी राशन डिपो पर लागू होगा बड़ा बदलाव, गड़बड़ियों पर लगेगी लगाम

हरियाणा के सभी राशन डिपो पर लागू होगा बड़ा बदलाव
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा के सभी राशन डिपो पर लागू होगा बड़ा बदलाव : हरियाणा में अब सभी सस्ते अनाज की सरकारी दुकानों पर ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह कदम राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने और गड़बड़ी रोकने के लिए उठाया है। कैमरों की निगरानी में डिपो पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, ताकि राशन वितरण के दौरान कोई अनियमितता न हो।

प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 30 लाख परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) का लाभ ले रहे हैं। वर्तमान में राज्य में लगभग 9,400 उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं, जहां स्वचालित पीओएस मशीनों के जरिए उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता है। सीसीटीवी व्यवस्था शुरू होने के बाद विभाग को डिपो पर रखे स्टॉक और वितरण की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

करनाल के जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विभागीय मंत्री राजेश नागर के निर्देश पर यह योजना लागू की जा रही है। कैमरों की फुटेज सीधे विभाग के सर्वर में स्टोर होगी। इससे उपभोक्ताओं की शिकायतों में कमी आएगी और डिपो होल्डर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे।

विभाग का मानना है कि इस कदम से राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी, गड़बड़ियों पर लगाम लगेगी और हर परिवार को उसका हक का अनाज समय पर और सही मात्रा में मिल सकेगा। यह योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक भरोसेमंद और गड़बड़ी मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment