भूपेंद्र हुड्डा की मांग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए अपर्याप्त मुआवजा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रति एकड़ सिर्फ 7 से 15 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, जबकि किसानों को प्रति एकड़ लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह मुआवजा किसानों के साथ मजाक है, क्योंकि उनकी खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है और आने वाली फसल की उम्मीद भी नहीं है। ऐसे में किसानों को लगातार दो सीजन का घाटा उठाना पड़ रहा है। हुड्डा का कहना है कि प्रभावित किसानों को कम से कम 50-60 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए।
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के साथ पत्रकार वार्ता में हुड्डा ने बताया कि बाढ़ के कारण करीब 14 लाख एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। हजारों मकानों में दरारें आई हैं, दुकानें और इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे आम लोगों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार हरियाणा के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान करे।
हुड्डा ने कहा कि उन्होंने स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है और आधे हरियाणा की स्थिति बेहद गंभीर है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने हरियाणा को बाढ़ग्रस्त राज्य घोषित नहीं किया, जबकि हकीकत यह है कि राज्य के 5200 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। उनके अनुसार, सरकार को तुरंत प्रदेश को बाढ़ग्रस्त घोषित कर केंद्र से राहत पैकेज की मांग करनी चाहिए।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN