धाकड़ न्यूज, हिसार: राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हत्या के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के क्लर्क उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी तनुजा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने रेवाड़ी के लिलोध गांव से उदेश को हिरासत में लिया। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी को लगभग सुलझा लिया है। आज उदेश को हिसार की स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। उदेश के परिजनों ने ही उसे पुलिस के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पुलिस जांच के अनुसार, डाक्टर भावना यादव (25) राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के अनंतपुरा की रहने वाली है। आरोपी उदेश और भावना दोनों पहली बार 2018 में एक शादी समारोह में मिले थे। शादी समारोह में दोनों की जान-पहचान हो गई थी। इस बीच दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। डॉक्टर भावना उदेश पर शादी का दबाव और पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी। इस कारण उदेश ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं, उदेश के परिजनों का कहना है कि भावना ने खुद ही अपने आप को आग लगाई है। लेकिन पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये है कि जब आरोपी उमेश ने भावना को आग लगाई है तो वह उसे खुद ही अस्पताल क्यों लेकर गया। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
उदेश और भावना के बीच कई सालों से था अफेयर
पुलिस के मुताबिक, उदेश और भावना के बीच कई सालों से अफेयर था। और भावना डाक्टर की पढ़ाई के लिए फिलीपींस चली गई। जिसके बाद उदेश के परिवार वालाें ने उदेश की शादी कर दी। लेकिन जब भावना फिलीपींस से वापस आई तो दोनों की फिर से मुलाकात हो गई। भावना पहले भी कई बार हिसार की हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) आ चुकी थी। उदेश HAU में ही क्लर्क था। उदेश पर HAU में ही भावना को जलाकर हत्या करने का आरोप है।
चार वर्ष पहले हुई थी आरोपी की शादी
अटेली के बींदपुर गांव में चार वर्ष पहले आरोपी उदेश की शादी हुई थी। शादी से पहले और बाद में आरोपी उदेश का भावना से बातचीत और मिलना रहता था। उदेश हिसार में रहता था। जब यह बात फैली तो किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि उदेश कत्ल कर सकता है।
फिलीपिंस से एमबीबीएस किया था
भावना ने 2023 में फिलीपिंस से एमबीबीएस किया था। अब वह दिल्ली में एमसीआई परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह दिल्ली में अपनी बहन के पास 21-22 अप्रैल को रुकी थी। उसने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह 24 को आ जाएगी। 24 को उदेश ने भावना की मां को फोन कर बताया कि उनकी बेटी जल गई है वह हिसार के बर्न अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत ज्यादा खराब है। आप जल्दी आ जाओ। उसने वीडियों काल कर उसकी हालत दिखाई। भावना की मां हिसार पहुंची और उसने बेटी की ऐसी हालत देखी। उसे उसे तुरंत वहां से रेफर कराकर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां भावना की मौत हो गई।
अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज चेक कर एचएयू पहुंची पुलिस
भावना की मौत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। उसने हिसार के बर्न अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज चेक की। फुटेज में उदेश भावना को जली हुई हालत में लाता दिखाई दे रहा है। जांच आगे बढ़ी उदेश के बारे में पता किया गया। पता चला की उदेश एचएयू में क्लर्क लगा हुआ है। पुलिस जांच के लिए एचएयू पहुंची। वहां जांच पड़ताल की गई। उदेश वहां नहीं था, वह फरार हो चुका था। वहां पर भावना के जले हुए कपड़े मिले। पुलिस ने सबूत के तौर पर कपड़े कब्जे में ले लिए।
एक मई को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया
भावना की मां गायत्री ने 30 अप्रैल को डीसी व एसपी से मिलकर न्याय की मांग की। पुलिस ने एक मई को मामले में जानकारी दी कि उदेश और भावना का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। उदेश पहले से ही शादीशुदा है। वह रिश्ते में भावना के ताऊ की लड़की का देवर लगता है। इस कारण से उदेश का भावना के परिवार में आना-जाना था। दोनों एक दूसरे से फोन पर बातचीत किया करते थे।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN