Home » लेटेस्ट न्यूज़ » बहादुरगढ़ में ACP की कार्रवाई पर बवाल! सब्जी दुकानों पर चला बुलडोजर, सोशल मीडिया पर घिरे अधिकारी — DGP ने दिए सख्त निर्देश

बहादुरगढ़ में ACP की कार्रवाई पर बवाल! सब्जी दुकानों पर चला बुलडोजर, सोशल मीडिया पर घिरे अधिकारी — DGP ने दिए सख्त निर्देश

बहादुरगढ़ में ACP की कार्रवाई पर बवाल
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

बहादुरगढ़ में ACP की कार्रवाई पर बवाल : बहादुरगढ़ के पटेल नगर स्थित 100 फुटा रोड पर लगे शुक्र बाजार में ट्रैफिक एसीपी और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर दिनेश कुमार की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। वीडियो में एसीपी जेसीबी की मदद से सड़क किनारे पटरी पर लगी सब्जी और खिलौनों की दुकानों को हटवाते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह रही कि यह वीडियो एसीपी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। तब तक वीडियो लाखों बार देखा जा चुका था और हजारों यूजर्स ने शेयर भी कर दिया था।

सोशल मीडिया पर पुलिस पर निशाना

इस कार्रवाई को लेकर पुलिस को सोशल मीडिया पर गरीबों के खिलाफ कार्रवाई करने के आरोपों के चलते जमकर ट्रोल किया गया। मामला बढ़ने पर डीजीपी ओपी सिंह ने खुद इस पर संज्ञान लिया और एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर स्थिति स्पष्ट की।

डीजीपी ओपी सिंह की प्रतिक्रिया

डीजीपी ने लिखा,

“बहादुरगढ़ में सब्ज़ी वाले को सड़क से हटाने की कार्रवाई पर मैंने डीसीपी बहादुरगढ़ और सीपी झज्जर से बात की है। एसीपी दिनेश एक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने खेल कोटे से पुलिस में भर्ती होकर देश का नाम रोशन किया है। उनका मकसद सड़क को साफ रखना था, लेकिन जब सब्ज़ी की टोकरी पर बुलडोज़र चला तो कहानी बन गई। मैंने सीपी को निर्देश दिए हैं कि फील्ड अफसरों को कैमरों से भरे माहौल में काम करने की सावधानी की ट्रेनिंग दी जाए।”

उन्होंने आगे लिखा,

“पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है —
मुख़्तसर सी ज़िंदगी के अजीब से अफ़साने हैं,
यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं।”

स्थानीय लोगों ने कार्रवाई को बताया सही

हालांकि, स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है। उनका कहना है कि शुक्र बाजार के कारण अस्पताल के पास जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे एम्बुलेंस को आने-जाने में परेशानी होती थी। लोगों का आरोप है कि कुछ दुकानदार सड़कों पर रेहड़ी लगवाने के लिए पैसे भी लेते थे, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता था। ऐसे में पुलिस का कदम, भले ही तरीका विवादित रहा हो, लेकिन इरादा जनता के हित में था।

#BahadurgarhNews
#HaryanaPolice
#ACPAction
#DineshKumarBoxer
#SocialMediaViral
#BulldozerAction
#DGP_OPSingh
#JhajjarNews

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स