Home » हरियाणा » Auction of retail liquor shops: आबकारी खुदरा शराब की दुकानों के लिए दूसरे दौर की नीलामी आयोजित

Auction of retail liquor shops: आबकारी खुदरा शराब की दुकानों के लिए दूसरे दौर की नीलामी आयोजित

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, हरियाणा : Auction of retail liquor shops हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने आबकारी खुदरा शराब की दुकानों के लिए दूसरे दौर की नीलामी आयोजित की। इसमें 8 जिलों नामत:- फरीदाबाद, फतेहाबाद, सोनीपत, अंबाला, भिवानी, कैथल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला की खुदरा दुकानों की नीलामी की गई। इस संबंध में आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बोलीदाताओं को आबकारी खुदरा शराब की दुकानों की नीलामी के लिए बोलियां प्रस्तुत करने के लिए 28 मई सुबह 9 बजे से 29 मई को शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था। संबंधित जिलों की समिति द्वारा बोलियां खोली गईं।

330 क्षेत्र आवंटित किए गए

उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की नीलामी में बेहतर प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें 458 क्षेत्रों में से 330 क्षेत्र आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में व्यापक भागीदारी आबकारी नीति के प्रति बेहतर प्रतिक्रिया को दर्शाती है। आबकारी विभाग ने राज्य के 8 जिलों के नीलाम क्षेत्रों से लगभग 3537 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क एकत्रित करने में सफलता प्राप्त की है, जो पिछले आबकारी नीति वर्ष की इसी अवधि में एकत्रित लाइसेंस शुल्क से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग ने छह जिलों – गुरुग्राम (पूर्व), यमुनानगर, जींद, करनाल, पलवल और रेवाड़ी – के लिए नीलामी का अगला दौर 30 मई को सुबह 9 बजे से 31 मई को शाम 4 बजे तक निर्धारित किया है।

यह खबर भी पढ़ें:-

Haryana Weather: हरियाणा के कई जिलों में बादल छाए, कुछ जिलों में बारिश

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स