अठावले के करीबी का दावा आई.पी.एस. पूरन कुमार आत्महत्या मामला: केंद्रीय मंत्री और दलित नेता रामदास अठावले ने सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से करीब 40 मिनट लंबी बैठक की। इस दौरान हुई कई बातों का खुलासा अब सामने आया है।
अठावले के करीबी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) हरियाणा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने दावा किया कि बैठक में वे दोनों मौजूद थे। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री सैनी केवल रबड़ स्टैंप हैं, और फैसले अफसरों के दबाव में होते हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसीपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर और चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी भी शामिल थे।
संदीप वाल्मीकि ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में रामदास अठावले की मांग पर मुख्यमंत्री सैनी ने डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एस.पी. नरेंद्र बिजारणिया को निलंबित करने के लिए कहा, लेकिन राजेश खुल्लर ने इसे असंभव बता दिया और कई तकनीकी अड़चनें गिनाईं। संदीप ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार को वास्तव में राजेश खुल्लर, डी.जी.पी. शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चला रहे हैं।
इसके अलावा, बैठक में यह भी कहा गया कि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि पूरन कुमार की मौत सुसाइड है या मर्डर, और कैसे गोली चली, यह भी तय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने बैठक में खुद कहा कि “मैं तो एक चपरासी को भी नहीं हटा सकता।”
#IPSOfficer #PuranKumar #RamdasAthawale #HaryanaPolitics #NaibSaini #GovernmentAction #PoliceAccountability #CorruptionAllegations #JusticeStruggle #AdministrativeDrama
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131