हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के मानेसर साइबर थाने के एएसआई श्री भगवान ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। कुछ दिन पहले ही एएसआई का एक्सीडेंट हुआ था। जिससे वह घर पर ही आराम कर रहे थे। उनकी पत्नी का अरोप है कि उन्हे गुरुग्राम में ही तैनात एक महिला एसआई का फोन आता था, जिससे वह परेशान रहते थे।
पत्नी का कहना है उस महिला एसआई से परेशान होकर ही एएसआई ने आत्महत्या की है। इधर पुलिस ने जांच के दौरान एएसआई के शव के पास से एक डायरी बरामद की है जिसमें 3 पन्ने का सुसाइड नोट था। इसके अलावा एक पेन और मोइबल भी पुलिस ने कब्जे में लेकर अपनी काईवाई शु
एएसआई की पत्नी टीचर है
मृतक ASI की पत्नी नहीं छुछकवास थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि वह झज्जर के छुछकवास में मातनहेल रोड़ पर रहती है। पेशे से वह टीचर है। जबकि उसके पति ASI श्री भगवान मानेसर के साइन पर थाने में तैनात थे।ASI की पत्नी ने बताया 7 अप्रैल 2025 को मेरे पति ड्यूटी से वापस घर आ रहे थे इसी दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया इसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आई थी। उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने घर पर ही आराम करने के लिए बोला था तब से वह ड्यूटी नहीं जा रहे थे।
जब स्कूल से लौटी तो घर पर जमा भीड़ थी
ASI की पत्नी सपना ने कहा 15 अप्रैल को पति घर पर ही आराम कर रहे थे उन्हें अकेला छोड़कर वह और बच्चे स्कूल चले गए। जब दोपहर को स्कूल से लौटी तो देखा कि घर पर भीड़ लगी हुई है काफी लोग जमा थे। वहीं मेरे पति जमीन पर लेटे हुए थे मुझे बताया गया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ASI की पत्नी बोली मेरे पति के पास एक महिला SI का फोन आता था, वह गुरुग्राम के ही किसी थाने में तैनात है उसका फोन आने के बाद ही मेरे पति परेशान हो जाते थे जब पूछा जाता तो कुछ नहीं बताते मुझे यकीन है कि उसकी महिला ASI के दबाव में आकर मेरे पति ने आत्महत्या की है।

पत्नी सपना ने पुलिस कार्रवाई मांग की है
मेरी पुलिस से विनती है कि उनकी कॉल डिटेल निकाल कर महिला ASI को गिरफ्तार किया जाए और सच्चाई का पता लगाकर उसे सजा दी जाए।
इस मामले में बेरी के ACP अनिल कुमार ने बताया है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से बरामद डायरी तीन पन्ने का सुसाइड नोट, पेन और मोबाइल को कब्जे में लेकर जान शुरू कर दिया है पुलिस ने फांसी में इस्तेमाल चुन्नी को भी सील कर लिया है। जांच शुरु कर दी है।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN