लेटेस्ट न्यूज़
Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » उत्तराखंड के धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

उत्तराखंड के धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

उत्तराखंड के धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

उत्तराखंड के धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। खीरगंगा नदी में अचानक आए सैलाब ने धराली गांव को बुरी तरह तबाह कर दिया। पानी के तेज बहाव और मलबे के कारण 20 से अधिक होटल, घर और होमस्टे ताश के पत्तों की तरह ढह गए। इस आपदा के बाद धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जिसमें अब तक 130 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

10 लोगों की मौत, सेना के 10 जवान लापता

अब तक इस प्राकृतिक आपदा में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सेना के 10 जवानों समेत कई लोग अब भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्यों में सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर जुटी हैं। सेना की 14वीं राजरिफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन, 150 जवानों की टुकड़ी के साथ राहत कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं।

धराली गांव आधा मलबे में दबा

गंगोत्री धाम से 20 किलोमीटर पहले स्थित धराली गांव इस तबाही का केंद्र बना। बाढ़ के चलते गांव का आधा हिस्सा मलबे और कीचड़ में दब गया। तीन-चार मंजिला मकानों समेत आसपास की कई इमारतें ढह गईं। अधिकारियों के अनुसार, खीरगंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से यह आपदा आई, जिसमें तेज बहाव का पानी दो दिशाओं में बहा—एक धराली की ओर और दूसरा सुक्खी गांव की तरफ।

हर्षिल आर्मी कैंप में भी नुकसान

हर्षिल आर्मी कैंप को भी इस सैलाब से भारी नुकसान पहुंचा है। यहां का हेलिपैड पूरी तरह डूब गया है। इसके अलावा, हरिद्वार में भीमगौड़ा टनल के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग बाधित हो गया है।

खराब मौसम से राहत कार्यों में बाधा

बारिश और खराब मौसम राहत व बचाव कार्यों में बड़ी चुनौती बन रहे हैं। राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं। एनडीआरएफ ने पहली बार शव खोजी कुत्तों की एक विशेष टीम तैनात की है, जिसमें दिल्ली से एयरलिफ्ट कर दो डॉग्स को लाया जा रहा है। वहीं तीन टीमें, जिनमें कुल 105 बचावकर्मी हैं, पहले ही मौके पर पहुंच चुकी हैं।

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी की इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “उत्तरकाशी के धराली में आई इस आपदा से बेहद दुखी हूं। राज्य सरकार के साथ मिलकर राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तराखंड सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

बारिश को लेकर रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट, जबकि चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी और देहरादून में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग घटनास्थल पर निगरानी बनाए हुए हैं। पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य तेज़ी से जारी है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

 

उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से मची तबाही, जानें कहां है ये गांव और कितनी है यहां की जनसंख्या

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स