अमित शाह 17 नवंबर को हरियाणा दौरे पर फरीदाबाद में 17 नवंबर को अमित शाह करेंगे उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता, तैयारियों में जुटा प्रशासन
फरीदाबाद में आगामी 17 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (Northern Zonal Council) की 32वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस हाई-प्रोफाइल बैठक को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अधिकारी लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
फरीदाबाद में तैयारियों का जायजा जारी
बैठक को सफल बनाने के लिए सीएमओ, मंडलायुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारी आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, आवास, परिवहन, चिकित्सा सुविधाओं और आतिथ्य सेवाओं की समीक्षा में जुटे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह बैठक राष्ट्रीय महत्व की है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश नहीं रहेगी।
नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण, बिजली, परिवहन और अग्निशमन विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों के अधिकारी लगातार साइट विजिट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बैठक से पहले फरीदाबाद का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।
चार राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेश होंगे शामिल
इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल होंगे, जबकि दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। परिषद की बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, प्रशासक, मुख्य सचिव और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
बैठक में आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, कानून व्यवस्था, क्षेत्रीय विकास और अंतरराज्यीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 1957 में संविधान की धारा 15 के तहत पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी, जिनमें उत्तरी क्षेत्रीय परिषद एक है।
पिछली बैठक अमृतसर में हुई थी
इससे पहले परिषद की 31वीं बैठक 26 सितंबर 2023 को अमृतसर में आयोजित हुई थी, जिसकी अध्यक्षता भी अमित शाह ने की थी। उस बैठक में भाखड़ा-बीस प्रबंधन बोर्ड, पंजाब विश्वविद्यालय की संबद्धता, सड़क और नहर परियोजनाएं, जल बंटवारा, भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण स्वीकृतियां और यूडीएएन योजना के विस्तार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई थी।
#AmitShah #FaridabadMeeting #NorthernZonalCouncil #HaryanaNews #AmitShahVisit #FaridabadNews #HaryanaUpdates #HomeMinister #NayabSinghSaini #Governance #InterStateCooperation #NationalSecurity #DevelopmentAgenda #LawAndOrder #RegionalCouncil #IndiaPolitics #GovernmentMeeting #AdministrativeReview #AmitShahInHaryana
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 20
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1028