अमेजॉन के 88.79 लाख रुपये के माल की चोरी नूंह (एके बघेल): अमेजॉन कंपनी के करीब 88.79 लाख रुपये मूल्य के माल की चोरी के मामले में नूंह पुलिस ने आरोपी सलमान मजीद को गिरफ्तार किया और महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी नूंह जिले के गांव शिकरावा का निवासी है और यह चोरी महाराष्ट्र के पारशिवनी थाने में दर्ज मामले से जुड़ी है।
चोरी की घटना
यह मामला सौम्य करियर ट्रांसपोर्ट कंपनी, गुरुग्राम के कर्मचारी शुभम जितेंद्र अग्रवाल द्वारा दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का ट्रक-कंटेनर अमेजॉन का माल लेकर 26 अगस्त को बेंगलुरु से गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ था। ट्रक तीन दिन में गुरुग्राम पहुंचना था, लेकिन 28 अगस्त की रात 12:30 बजे ट्रक का GPS नागपुर-जबलपुर रोड स्थित आशु ढाबा, खंडाला शिवर के पास बंद हो गया। मौके पर ट्रक खड़ा मिला, लेकिन ड्राइवर सलमान मजीद और क्लीनर मुस्तफा अब्दुल्ला गायब थे।
जांच में पता चला कि ट्रक की कैबिन को गैस कटर से काटा गया और कंटेनर का माल बिखरा पड़ा था। अमेजॉन अधिकारियों ने गिनती की तो 88,79,863 रुपये मूल्य का सामान गायब पाया गया, जिसमें महंगे मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड, बेबी प्रोडक्ट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल थे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चोरी ड्राइवर और क्लीनर की मिलीभगत से की गई थी।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
एएसपी आयुष यादव ने बताया कि नूंह पुलिस ने पिनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी सलमान मजीद को उसके गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया।
अभी आरोपी का साथी मुस्तफा अब्दुल्ला फरार है। महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि चोरी किए गए मोबाइल फोन जल्द बरामद कर लिए जाएंगे, जिससे पूरे चोरी नेटवर्क का पता लगाया जा सकेगा।
#AmazonTheft #HaryanaPolice #Nuh #SalmanMajid #MaharashtraPolice #ElectronicsTheft #CrimeNews #MobileTheft #LawAndOrder #Investigation #TransportTheft #CaughtByPolice #CrimeUpdate
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127