वायु प्रदूषण प्रदर्शन में बवाल : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के विरोध में इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम करने, पुलिसकर्मियों के काम में बाधा डालने और उन पर हमला करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी के अनुसार, रविवार को स्थिति उस समय बिगड़ गई जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन स्थल से हटाए जाने के दौरान पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन इलाके में एकत्र हुए थे। उन्हें समझाया गया कि उनका प्रदर्शन एम्बुलेंस और मेडिकल टीमों के आवागमन में बाधा डाल रहा है। इस पर बहसबाजी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मचारियों पर मिर्च स्प्रे चला दिया, जो एक असामान्य और गंभीर कृत्य माना जाता है।
अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक 15 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच, ‘स्वच्छ वायु के लिए दिल्ली समन्वय समिति’ ने कहा कि राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है और आरोप लगाया कि अधिकारी प्रदूषण के मूल कारणों को दूर करने में नाकाम रहे हैं।
#DelhiPollution #AirQuality #IndiaGateProtest #DelhiPolice #ProtestersArrested #AirPollutionCrisis #PublicHealth #CleanAirMovement #DelhiNews #BreakingNews #PollutionControl #EnvironmentalIssues #SmogAlert #DelhiUpdates
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 254
Users Yesterday : 241
Users Last 7 days : 989