Home » लेटेस्ट न्यूज़ » Air India plane crash 2025: एयर इंडिया का विमान उड़ान के चंद मिनटों बाद गिरा

Air India plane crash 2025: एयर इंडिया का विमान उड़ान के चंद मिनटों बाद गिरा

air india plane crash
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज : Air India plane crash 2025: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गिर गया। यह विमान एक मेडिकल कॉलेज की छत से टकराते हुए उस कॉलेज की मेस पर गिर गया। यह विमान जैसे ही मेडिकल कॉलेज की छत से टकराया तो तुरंत पूरे विमान में आग लग गई। इस हादसे एक को छोड़कर बाकी सभी यात्री व विमान में सवार चालक दल के 12 सदस्य सहित 241 लोगों की मौत हो गई। पूरा विमान ही ऐसा दिखाई दे रहा था जैसे आग का गोला बन गया हो। इस हादसे में पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का गहरा दुख प्रकट किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस हादसे के बाद विमान के इंधन जलने के कारण तापमान बहुत ज्यादा हो गया था। इसलिए किसी को बचाने का मौका भी नहीं मिल सका। उन्हों ने कहा कि इस हादसे के बाद देश सदमें में है। गृहमंत्री ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि डीएनए जांच और पीड़ितो की पहचान के बाद आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या जारी की जाएगी।

vijay rupani
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का फाईल फोटो। इंटरनेट से लिया गया।

दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। विजय रूपाणी गुजरात के दो बार रह चुके थे। फिलहाल वह पंजाब के बीजेपी प्रभारी थे। विजय रूपाणी का जन्म उस समय के बर्मा के रंगून में दो अगसत 1956 को हुआ था। उनका परिवार गुजरात में आकर बस गया था। उन्होंने एलएलबी कर रखी थी। उन्होंने अपना कैरियर पार्षद के रूप में शुरू किया था। 2016 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2021 तक रहे। जिस समय यह घटना हुई उस समय मेडिकल कॉलेज की मेस में छात्र खाना खा रहे थे उनमें से लगभग 20 छात्रों की मौत हो गई और लगभग 50 बुरी तरह से जख्मी हैं। इस तरह का हादसा होने का यह देश में पहला मामला बताया जा रहा है। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे से इस विमान ने 1:39 पर उड़ान भरी थी।

कुरुक्षेत्र की अंजू भी इस हादसे में जान गांवाने वालों में शामिल 

इस विमान में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव रामसरन माजरा की अंजू भी मौजूद थी। उसकी बेटी लंदन में रह रही है। उसका नाम निम्मी है। अंजू उसी से मिलने के लिए लंदन जा रही थी। अंजू की ससुराल गुजरात के वडोदरा में है। अंजू की शादी 1990 में पटियाला के एक गांव के रहने वाले पवन से हुई थी। पवन वडोदरा में एक कंपनी में काम करता था। पांच साल पहले उसकी माैत हो चुकी है।

दोनों इंजन का एक साथ खराब हो जाना बड़ी बात

air india plane crash
air india plane crash

उड़ान के कुछ मिनटों के बाद हुआ एयर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। विमान का उड़ान भरने के बाद इतनी जल्दी गिर जाना आश्चर्यजनक है। हादसे के सही कारण तो बाद में ही पता लग पाएंगे। विशेषजों के अनुसार दोनाें इंजन एक साथ खराब होने के कारण ऐसा हादसा हो सकता है। लेकिन दोनों इंजन का एक साथ खराब हो जाना इतना आसान नहीं है। इसका इंजन बहुत बड़ा होता है इसलिए इसकी संभावना बहुत कम होती है कि किसी भी कारण से एक साथ दोनों इंजन खराब हो सकें।

यह भी पढ़ें :-

Murder of Relationship: जमीन के विवाद में ताऊ के बेटे की हत्या, कलानौर में भाई ने की बहन की हत्या, निर्दयी पिता ने बेटा-बेटी को उतारा मौत के घाट

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

Whatsapp Chanel Join Link:https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

 

 

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स