Home » लेटेस्ट न्यूज़ » हरियाणा में हवा बनी जहर — देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ये जिला, NHAI को थमाया नोटिस

हरियाणा में हवा बनी जहर — देश का सबसे प्रदूषित शहर बना ये जिला, NHAI को थमाया नोटिस

हरियाणा में हवा बनी जहर
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा में हवा बनी जहर : औद्योगिक शहर बहादुरगढ़ की हवा अब खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। मंगलवार को यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 347 दर्ज किया गया, जिससे बहादुरगढ़ देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। अक्तूबर के 28 दिनों में लोगों को सिर्फ पांच दिन साफ हवा मिली, जबकि बाकी दिन शहर रेड, ऑरेंज या यलो जोन में रहा। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनएचएआई (NHAI) को नोटिस जारी कर शहर में पानी का छिड़काव बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

दिवाली के बाद लगातार बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता

पर्यावरण मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर में बहादुरगढ़ की हवा की गुणवत्ता इस प्रकार रही —

  • 6 दिन यलो जोन

  • 8 दिन ऑरेंज जोन

  • 8 दिन रेड जोन

दिवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। सोमवार को शहर का AQI 381 दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को घटकर 347 पहुंचा, लेकिन यह अभी भी गंभीर स्तर में है। पूरे दिन शहर स्मॉग की चादर में लिपटा रहा। अधिकारियों का कहना है कि छठ पर्व की आतिशबाजी और कम हवा की गति ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य पर बढ़ता खतरा

प्रदूषित हवा के चलते नागरिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और थकावट जैसी शिकायतों वाले मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि हालात नहीं सुधरे, तो सीएक्यूएम (CAQM) की ओर से ग्रैप-III (GRAP-III) लागू किया जा सकता है। सोमवार रात हवा की गति 10 से 14 किमी/घंटा थी, जिससे थोड़ी राहत मिली, लेकिन मंगलवार दोपहर बाद यह घटकर 4 से 8 किमी/घंटा रह गई, जिससे AQI फिर बढ़ने लगा।

एनएचएआई को नोटिस, सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया ने बताया कि शहर में टैंकरों और एंटी-स्मॉग गन से लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, लेकिन फिलहाल प्रदूषण में कमी की संभावना कम है। वहीं, क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास और सर्विस लेन पर उड़ती धूल प्रदूषण का मुख्य कारण है। इस पर नियंत्रण के लिए एनएचएआई को नोटिस जारी किया गया है और चेतावनी दी गई है कि यदि नियमित छिड़काव नहीं किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#बहादुरगढ़प्रदूषण
#हरियाणाप्रदूषण
#AQI347
#सबसेप्रदूषितशहर
#हवासेहतकेलिएखतरा
#एनएचएआई

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment