सपना चौधरी के शो के बाद ‘जश्न’ में हंगामा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद बड़ा हंगामा देखने को मिला। चार युवकों ने सपना के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और उनकी टीम के साथ मारपीट की। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल के रिसोर्ट संचालक के साथ भी हाथापाई हुई।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना राताखार बाइपास मार्ग स्थित जश्न रिसॉर्ट में रविवार रात हुई। सपना का कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का निर्धारित था, लेकिन दर्शकों की अव्यवस्था के कारण केवल एक घंटे में ही समाप्त हो गया। इस दौरान कुछ दर्शकों ने मंच पर रुपये फेंके और चढ़ने का प्रयास किया। सपना ने बार-बार शांत रहने की अपील की, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर उन्होंने केवल तीन-चार गानों पर परफॉर्म किया और नाराज होकर मंच छोड़ दिया।
इस पर आयोजन समिति के कुछ सदस्य रिसोर्ट में सपना के कमरे में पहुंचे। रिसोर्ट संचालक करणदीप ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उनके साथ भी विवाद किया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है। करणदीप ने हंगामे में सात लाख रुपये के नुकसान की शिकायत दर्ज कराई है।
#Korba #Chhattisgarh #SapnaChaudhary #DanceEvent #ResortBrawl #AudienceChaos #PoliceAction #EventDisruption #EntertainmentNews #BreakingNews #LocalIncident #PerformanceControversy
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 134
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1170