PNB शाखा में चोरी की कोशिश नाकाम कैथल (जयपाल रसूलपुर): शहर की टिंबर मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बीती 14 सितंबर की रात चोरी का प्रयास हुआ। पूरी वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दो चोर साफ नजर आ रहे हैं, जो पहले ग्रिल का ताला कटर से तोड़ते हैं और फिर शटर के दोनों ताले तोड़कर नीचे से शटर काट देते हैं।
पुलिस के मुताबिक, जैसे ही चोर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, शटर काटने से हुआ शोर पास की दुकानों में सो रहे लोगों ने सुन लिया। लोग बाहर निकल आए तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। इस वजह से बैंक की नकदी और सामान सुरक्षित बच गया।
अगली सुबह करीब छह बजे मुनीष नामक व्यक्ति ने शटर टूटा देखकर शाखा प्रबंधक पंकज कुमार को सूचना दी। पंकज कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत सिटी थाना पुलिस को खबर दी। पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में बैंक का गेट खुलवाकर जांच की गई, जिसमें अंदर का सामान पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर चोरों की पहचान शुरू कर दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यदि रात में शोर सुनकर लोग बाहर न आते तो बैंक में बड़ी वारदात हो सकती थी। उन्होंने इलाके में रात की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक की सुरक्षा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक जल्द पहुंचा जाएगा। हालांकि चोरी का प्रयास असफल रहा, लेकिन इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132