Home » हरियाणा » हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, CM सैनी ने 206 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया ऐलान

हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात, CM सैनी ने 206 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया ऐलान

CM सैनी ने 206 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया ऐलान
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

CM सैनी ने 206 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का किया ऐलान : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नरवाना का भविष्य उज्ज्वल होगा और यह इलाका तेजी से विकास की नई राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश सरकार ने जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करके दिखाया है और इसी संकल्प के साथ नरवाना की नई तस्वीर गढ़ी जाएगी। यह बातें सीएम सैनी ने नरवाना मेला मंडी में आयोजित विकास रैली को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर उन्होंने 206 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से तैयार 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मोदी की ओर से सड़क विकास की सौगात

मुख्यमंत्री सैनी ने दिल्ली रैली का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दो और फोर लेन सड़कों की सौगात दी है। इसके बाद दिल्ली से कटरा का सफर महज छह घंटे में और दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी को नरवाना दौरे की जानकारी दी गई है और प्रधानमंत्री ने नरवाना की जनता को राम-राम कहकर शुभकामनाएं भेजी हैं।

विपक्ष पर सीधा हमला

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों के समय नरवाना में केवल राजनीति होती थी, विकास नहीं। जो नेता नरवाना को अपना बताते हैं, वे सिर्फ ट्वीट करने तक सीमित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 साल में नरवाना में 607 करोड़ के विकास कार्य हुए, जबकि मौजूदा सरकार ने 2014 से अब तक 2105 करोड़ के कार्य पूरे किए। बीते साढ़े 10 वर्षों में नरवाना क्षेत्र के लिए 111 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 98 पूरी हो चुकी हैं और 6 पर काम जारी है। वहीं जींद जिले के लिए 628 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 541 पूरी की जा चुकी हैं।

नरवाना की अहमियत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना की जनता लंबे समय से मुख्यमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा कर रही थी और आज उनकी यह इच्छा पूरी हुई। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी को नरवाना के लोगों ने जिस तरह अपनाया है, उससे साफ है कि यह क्षेत्र आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बेदी ने कहा कि नरवाना चार लोकसभा क्षेत्रों का गेटवे है और यहां की जनता का समर्थन भाजपा को चारों सीटों पर जीत दिलाने में निर्णायक साबित होगा।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर को न्यूज़ आर्टिकल के रूप में शॉर्ट और प्रोफेशनल टोन में भी तैयार कर दूँ, जैसा अख़बार/न्यूज़ पोर्टल में पब्लिश होता है?

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

बड़ी राहत: हरियाणा में ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर किसानों से नहीं वसूला जाएगा खर्च

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment