Home » क्राइम » जालंधर में एनकाउंटर: पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां, एक घायल

जालंधर में एनकाउंटर: पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां, एक घायल

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सुबह पुलिस और हरियाणा के बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश ने यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू (​​रोजर संधू) के घर ग्रेनेड हमला किया था। पुलिस ने यमुनानगर से बदमाश को गिरफ्तार किया था। पुलिस उसे जांच के लिए ले गई थी। यहां उसने पुलिस पर गोलीबारी करने की कोशिश की। इसके साथ पुलिस ने भी कार्रवाई की। जिसमें आरोपी जख्मी हो गया। इसमें बदमाश की टांग पर गोली लगी। 21 वर्षीय बदमाश हार्दिक यमुनानगर के गांव शादीपुर का रहने वाला है। और वह लॉरेंस गैंग का गुर्गा है। एनकाउंटर राजयपुर बल्लां के पास किया गया। जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया था उस जगह से कुछ ही दूरी पर इन्फ्लुएंसर का मकान भी है। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि कल देर शाम हमारी टीमों ने यमुनानगर के पास से हार्दिक को गिरफ्तार किया था। यमुनानगर में हुई पूछताछ में आरोपी ने माना कि उसने ही ग्रेनेड फेंका था।

मौके पर मौजूद पुलिस

बता दें की 16 मार्च की सुबह करीब 4 बजे जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके के रहने वाले यूट्यूबर रॉजर संधू के घर अटैक हुआ था। जिस समय उसके मकान में ग्रेनेड फेंका गया थ उस समय यूट्यूबर अंदर ही थी। इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स