धाकड़ न्यूज: प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारक के लिए खुशखबरी के साथ अच्छी खबर सामने आई है। अब कार्डधारकों को ई के-वाईसी (Ration Card E-KYC) के लिए राशन डिपो होल्डर की दुकान पर जाने अथवा परेशान होने की जरुरत नहीं है। वह अब घर बैठे ही अपने मोबाइल से कुछ मिनटों में ईकेवाईसी कर सकेंगे। खाद्य आपूर्ति निदेशालयों की तरफ से यह आदेश जारी कर दिए गए है। कार्ड धारको को मोबाइल में दो एप डाउनलोड करने होंगे। जिस पर दिए गए दिशा निर्देश व प्रोसेस को पूरा करना होगा।
इसके बाद ईकेवाइसी संपूर्ण हो जाएगी। ईकेवाइसी के दौरान राशन कार्ड में जितने ही परिवार के सदस्य है उनको डिपो पर जाकर अपना प्रिंगर प्रिंट देना होगा। राशन कार्ड पर दी हुई मशीन 2 जी नेटवर्क चलता है। जिसके कारण कार्ड धारको के परिवार के सदस्यों को काफी समय लगता है।
प्रदेश सरकार ने दो एप लांच किए है पहला मेरा ई-केवाईसी दूसरा आधार फेस आरडी
इस समय में प्रदेश में बहुत से कार्ड धारक है जिनकी ईकेवाईसी (E-KYC) नहीं हो पाई है। इस समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मेरा ईकेवाईसी व आधार फेस आरडी नाम से दो एप्लीकेशन लांच किए गए है। इन दोनों एप को राशन कार्ड धाराकों को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस करने के बाद कार्ड धारक अपना ईकेवाईसी कर सकते है। पिछले 6 महीने से प्रदेश में ईकेवाईसी करने का काम चल रहा है। इसको देखते हुए ईकेवाईसी कराने की सयम सीमा को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 191
Users Yesterday : 202
Users Last 7 days : 518