धाकड़ न्यूज : यूपी के शाहजहांपुर में होने वाली एक शादी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी है। ये कहानी फिल्मी शादी से कम (Mother-in-law’s Love Story) नहीं है। कहानी इस तरह है कि एक विधवा महिला अपनी बेटी के लिए लड़का देखने में लगी थी। बहुत से रिश्ते देखे लेकिन कहीं बात नहीं बनी । लड़की की मां चाहती थी कि बेटी के लिए अच्छा लड़का व घर मिले। अच्छे लड़के कि तलाश के दौरान एक घर मिला। यह घर उस महिलां को अच्छा मिला और लड़का भी परफेक्ट था।
सास और दामाद की फोन पर लंबी बातचीत होती थी
बातचीत होने पर महिला ने युवक से अपना मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद महिला या बेटी की मां और उस युवकी की बातचीत होने लगी। धीरे धीरे बातचीत के दौरान अंदर ही अंदर कुछ और खिचड़ी पकने लगी। लंबी बातचीत के दौरान होने वाली सास को अपने दामाद से ही प्यार हो गया।
सास ने एक दिन होने वाले दामाद से दिल की बात पूछ ही ली, मै तुम्हारे से शादी करना चाहती हूं, तूम मुझसे शादी करोगे? दामाद ने बिना सोचे समझे हां भर दी। जैसे ही असली होने वाली दुल्हन को यह बात का पता चली तो हैरान हो गई। आसापास के सभी लोग आर्श्यचकित रह गए।

महिला के पति की 4 साल पहले मौत हो चुकी थी
मामला यूपी के बंडा के देवकली अंतर्गत रंमस्तपुर क्षेत्र का है। एक महिला के पति की 4 साल पहले मौत हो गयी थी।
महिला अपनी बेटी के साथ अकेली रहने लगी, बेटी की उम्र बढ़ने लगी तो शादी लायक हो गई थी। उसने अपनी बेटी के लिए दुल्हा तलाश करने लगी। उसने बहुत से रिश्ते भी देखे लेकिन कही बात नहीं बनी। वहीं शाहजहांपुर के एक गांव में रिश्ते के लिए बात बनी। वहां युवक अपनी बेटी के लिए सही लगा था।
सास की तरफ से पहल हुई
महिला ने अपनी बेटी के लिए उस लड़के के साथ रिश्ता तय कर लिया। रिश्ता होने के बाद मोबाइल नंबर का एक दूसरे का लिया गया। इसके बाद एक दूसरे की बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे को पंसद करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि महिला ने युवक से शादी की बात की और दोनों ने शादी कर ली। इस शादी में युवक की तरफ से हां भी हो गई थी। इसके बाद पूरी कहानी अपनी बेटी को बताई।
मां के कदम से बेटी ने आगे आकर साथ दिया
बेटी ने सोच समझकर अपनी मां की भावना को समझा और उसका साथ दिया। बेटी ने खुद अपनी मां के इस शादी के लिए प्रेरित किया। इसके बाद करीब एक सप्ताह के बाद शाहजहांपुर के एक मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डालकर शादी कर ली। तथा इसके बाद महिला गांव पहुंची तो सभी हैरान हो गए। इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था कि अपनी बेटी की शादी के लिए निकली महिला खुद ही शादी कर ली। अब वह स्वयं दुल्हन बन गई है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128