धाकड़ न्यूज: कैथल में एक महिला ने अपनी दाेनों विवाहित बेटियों के साथ सुसाइड (Suicide) कर लिया। तीनों मां बेटियों ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या की। यह घटना कैथल के पुंडरी कस्बे के गांव बाकल गांव की है। मरने वालों की पहचान मां गड्डी देवी, उसकी बेटी पूजा व निशा के रूप में कि गई। पुलिस को पता लगने के बाद मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
बड़ी बेटी का पति के साथ झगड़ा चल रहा था (Suicide)
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि महिला की बड़ी बेटी का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। और यह बात छोटी बेटी के ससुराल तक भी पहुंच गई । उसके बाद छोटी भी अपनी मां बहन से मिलने के लिए मायके आ गई थी। इस विवाद से परेशान होकर तीनों मां-बेटियों ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इससे पहले छोटी बेटी की तीन महीने पहले शादी हुई थी।
वहीं दूसरी ओर छोटी बेटी के पति ने अमेरिका में रहने वाले अपने साढू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बड़ी के पति खिलाफ तीनों मां बेटियों को आत्महत्या (Suicide) के लिए मजबूर करने का आरोप है। इसी कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कि है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128