धाकड़ न्यूज, रेवाड़ी: Khatu Shyam Travel: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से खाटू श्याम जी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इस ट्रेन के अलवा एक ट्रेन का संचालन हरियाणा के भिवानी जिलें से किया जाएगा। यह स्पेशल अनारक्षित ट्रेन शुरू होने से हरियाणा के भिवानी, दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के साथ पांच जिलों के लोगों का इस ट्रेन का फायदा होगा। इस स्पेशल ट्रेन का लाभ 1 जून से लेकर 30 जून के बीच मिलेगा। इस स्पेशल ट्रेन से खाटू श्याम जी जाने वाले यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की खास सुविधा के लिए रेवाड़ी से रींगस से रेवाड़ी और जयपुर से भिवानी से जयपुर अनारक्षित स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
रेल गाड़ी संख्या 09637 रेवाडी से रींगस स्पेशल रेल सेवा 1, 6, 7, 8, 11,14,15, 21, 22, 25, 28 और 29 जून को रेवाड़ी से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी। और 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 09638, रींगस से रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 1, 6, 7, 8, 11,14,15, 21, 22, 25, 28 और 29 जून को रींगस से 15.05 बजे रवाना होगी। और 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
ट्रेंन से होगे यह लाभ
स्पेशल ट्रेन चलने से खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का अवसर प्राप्त होगा। भीड़भाड़ के सीजन में अतिरिक्त ट्रेनों से राहत मिलेगी और अनारक्षित ट्रेन होने के कारण टिकट आरक्षण की कोई बाध्यता नहीं होगी।
कुण्ड, जोरासी, श्रीमाधोपुर समेत यहां होगा ठहराव
इस स्पेशल ट्रेन का रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, व रींगस रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा। रेलसेवा में 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों समेत कुल 10 डिब्बे होंगे।

जयपुर से भिवानी से जयपुर ट्रेन में 2 गार्ड डिब्बों समेत होंगे 11 डिब्बे
रेलगाडी संख्या 09733, जयपुर से भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 1 जून से लेकर 8 जून 2025 और 10 जून से लेकर 30 जून तक जयपुर से सुबह 7.00 बजे रवाना होगी। 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह रेलगाड़ी संख्या 09734, भिवानी से जयपुर अनारक्षित स्पेशल 1 जून से लेकर 8 जून 2025 और 10 जून से लेकर 30 जून तक भिवानी से 16.05 बजे रवाना होगी। 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे।
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा के कई जिलों में बादल छाए, कुछ जिलों में बारिश

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN