धाकड़ न्यूज: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान कि तरफ से कई बार वाता्र का प्रस्ताव भेज चुके है। लेकिन भारत ने सिर्फ यह कहा है कि अगर बातचीत होगी तो सिर्फ दो मुद्दो पर होगी। पहला यह गुलाम कश्मीर लौटाने पर तथा दूसरा कुछ साल पहले आतंकियों की जो सूची भेजी थी उन सभी आतंकियों को भारत को सौंपा जाए। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कही। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान उठाने के बाद कई मुद्दे पर बातचीत करने की इच्छा जता चुके है।
भारत को तीसरे का पक्ष नहीं चाहिए, द्विपक्षीय वार्ता करनी होगी
(Operation Sindoor) भारत कि तरफ से साफ कह दिया गया है कि अब वह पाकिस्तान कि तरफ से किसी भी वार्ता करने की चाल में नहीं फंसेगा। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कही। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में साफ कहा कि हमारा पक्ष बिल्कुल साफ है वार्ता करने के लिए। अगर वार्ता करनी है तो यह द्विपक्षीय रहेगी। इसमें किसी तीसरे का पक्ष नहीं होना चाहिए। साथ ही आतंकवाद के और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती । और जहां तक आतंकवाद का सवाल है हमने जो सूची पाकिस्तान को सौंपी थी वो आतंकवादी भारत को सौंप दें।

भारत कि तरफ से वार्ता को लेकर सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया
(Operation Sindoor) वहीं अगर दोनों तरफ से बातचीत होगी तो गुलाम ए कश्मीर पर होगी जो पाकिस्तान के कब्जे में है। यह ही नहीं सिंधु जल समझौता भारत कि तरफ से तब तक रोका गया है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद पर पाबंदी नहीं लगा देता। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार और आतंकवाद दोनों एक साथ नहीं चल सकता। खून और पानी एकसाथ नहीं बह सकते। पहलगाम हमले को लेकर भारत पाक संबंधों को लेकर भारत कि तरफ से वार्ता को लेकर सख्त रवैया अपनाने का फैसला किया।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN