Home » हरियाणा » शराब ठेकेदार गैंग्सटर्स के निशाने पर, हिस्सेदारी और प्रोटेक्शन मनी मांग रहे

शराब ठेकेदार गैंग्सटर्स के निशाने पर, हिस्सेदारी और प्रोटेक्शन मनी मांग रहे

शराब ठेकेदार
शराब ठेकेदार
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: अगले महीने नई आबकारी नीति लागू होने वाली है जो कि 2025 से 2027 तक लागू रहेगी। हर साल 14 हजार करोड़ का शराब का कारोबार होता है। इस कारोबार में बदमाश हिस्सा मांग रहे है। बिना पैसे लगाए कारोबार के लाभ में हिस्सा मांग रहे है। 8-10 प्रतिशत तक कि हिस्सेदारी के लिए धमकी भी दे रहे है। कुछ गैंग्सटर्स अपनी बदमाशी दिखाकर अपने चहेतों को ठेके दिलाने की कौशिश कर रहे है।

इस बार 21 महीनें के लिए ठेके छूटेंगे

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में गैंग्सटर्स शराब ठेकेदारों से वसूली करना चाहते है। इस बार 21 महीने के लिए प्रदेश भर में ठेके छोड़े जा रहे है। इससे पहले हर साल टेंडर जारी होते थे। बदमाश हर साल की तरह इस बार भी एक्टिव हो रहे है। बदमाश अपना प्रभाव दिखाकर ठेकेदारों से माटी कमाई के फिराक में है। हर साल कि तरह इस बार बदमाश व गैंग्सटर्स अपना रोप जमाने में लगे है। पिछले कुछ दिनों में यमुनानगर और रोहतक में में शराब के ठेकों के बहार गोलियां चलाई तथा बाद में पुलिस को सीधे ही चुनौती दे डाली। सूत्रों ने बताया कि विदेशों में बैठे गैंग्सटर्स इस धंधे को स्पार्ट कर रहे है।

शराब ठेकेदार
शराब ठेकेदार: एक ठेके पर रखी शराब की बोतलें।

अपने चहेतो को ठेके दिलाने की फिराक में बदमाश

सीआइडी के सूत्रों के मुताबिक शराब कारोबारी को बदमाश कई विकल्प दे रहे है। जो भी उन्हें सही लगता है। उसके हिसाब से शराब के करोबार से जुड़ते है। सबसे पहले ठेकेदारों को जो लाभ होता है उसमें से 10 प्रतिशत हिस्सा मांगा जाता है। अगर ये बात नहीं बनती है तो बदमाश अपने चहेतों को आगे करते है और उनका पैसा लगवाते है। इसके बाद में प्रोटेक्शन मनी का विकल्प दिया जाता है। इसी के साथ ही अगर कोई लड़ाई-झगड़ होता है तो इसमें बदमशा ठेकेदारों की मदद करेगा। एक ठेकेदार दूसरे ठेकेदार के एरिया में शराब नहीं बेच सकता है।

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स