धाकड़ न्यूज: पानीपत में कृष्णा नगर में किराए पर रह रहे सागर ने आत्महत्या (Suicide) कर ली । सागर शामली के गांव भबिसा का रहने वाला है। आत्महत्या (Suicide) करने से पहले उसने कमरे में सुसाइड नोट भी छोड़ रखा था। सुसाइड नोट उसने अपनेी मां से माफी मांगते हुए यह लिखा कि मां मुझे माफ कर देना। मां मैनें आपकी कोई भी बात नहीं मानी, मेरी गल्फ्रेंड मुझे छोड़कर मेरे दोस्त के साथ भाग गई है। मैं इसी कारण परेशान होकर मैं अपनी जान दे रहा हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट को मधुबन लैब में भेज दिया है। मृतक सागर ने शुक्रवार को देर रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी या आत्महत्या कर ली।

यह प्रेमिका चचेरे भाई की पत्नी थी (Suicide)
पुलिस ने सागर के भाई मोहित के ब्यान पर पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक के घरवालों को सौंप दिया। सागर का कई साल से प्रेम प्रसंग अपने चचेरे भाई की पत्नी से चल रहा था। सागर उसे एक साल पहले यूपी से अपने साथ पानीपत ले आया था। अपने चचेरे भाई के पत्नी को लाने के बाद उसके गांव कई बार पंचायत हुई थी। लेकिन प्रेमिका (चचेरे भाई की पत्नी) ने साफ कह दिया था कि वह देवर यानी अपने प्रमी के साथ रहना पसंद करती हूं। वह सागर के साथ रही रहना चाहती है।
सागर का दोस्त उसके पड़ोस में रहता था (Suicide)
इस मामले में भी सागर की मां अपने बेटे को घर आने को कहती रहती थी। और अपनी भाभी को छोड़ दें। सागर का अपने परिवार के साथ बिल्कुल कम संपर्क में रहता था। सागर अपनी प्रेमिका के साथ कृष्णा गार्डन के साथ कलोनी में किराये पर रहता था। वह एक फैक्टरी में काम करता था। उसका दोस्त इसी कालोनी में उसके पड़ोस में रहता था। सागर की प्रेमिका उसके दोस्त के साथ 20 मई को फरार हो गई थी । सागर ने उसकी बहुत सी जगह पर तलाशी की लेकिन प्रेमिका कहीं भी नहीं मिली और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। इसको लेकर सागर बहुत परेशान रहता था। और परेशान होकर उसने आत्महत्या (Suicide) कर ली।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN
1 thought on “Suicide: प्रेमिक का दोस्त के साथ फरार हुइ तो प्रेमी ने की आत्महत्या”