पांच वर्षों में गुजरात के गीर में शेरों की संख्या 891 हुई
- ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास दिया
- देशभक्ति की शुरुआत अब बचपन से
धाकड़ न्यूज : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘Mann ki Baat’ के 122वें एपिसोड में कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने जो प्राक्रम दिखाया है। उससे प्रत्येक देशवासी के सीने को गर्व से चौड़ा कर दिया है। सीमापार के आतंकवादियों के ठिकानों को धवस्त किया वह अद्भुत है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया विश्वास और उत्साह दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य मिशन नहीं है यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भात की तस्वीर है। इस ऑपरेशन ने प्रत्येक देशवासी को देशप्रेम के उत्साह से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है। आपने देखा होगा कि देश के प्रत्येक शहर में, गांव में और छोटे-छोटे कस्बों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। हजारों लोग हाथ में तिरंगा लेकर देश की सेना के प्रति उसका वंदन, अभिनंदन करने निकल पड़े। बहुत सी जगह तो युवा सिविल डिफेंस वॉलिंटियर बनने के लिए बड़ी संख्या में एकजुट हो गए।
सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी गई
मोदी ने कहा कि चंडीगढ़ की वीडियो तो काफी वायरल भी हुई। सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थी। छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग बना रहे थे। जिसमें देशप्रेम का संदेश छिपा था। उन्होंने कहा कि मैं बिकानेर गया था वहां मुझे एक ऐसी पेंटिंग भेंट की थी। ऑपरेशन सिंदूर से प्रभावित होकर कई परिवारों ने तो इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। बिहार के कटियार और उत्तर प्रदेश कुशीनगर में और देश के कई शहरों में उस दौरान जन्म लेने वाले बच्चाें का नाम सिंदूर रखा गया है। भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है इसमें भारत में बने हथियारों, उपकरणाों और तकनीक की ताकत शामिल थी। उसमें आत्मनिभर्र भारत का संकल्प भी था। हमारे इंजीनियर्स, तकनीशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है। इस अभियान के बाद पूरे देश में वोकल फोर लोकल को लेकर एक नई ऊर्जा दिखाई दे रही है।
हमारा एक कदम भारत की प्रगति में बड़ा योगदान
उन्होंने कहा कि कई बातें मन काे छू जाती है। आपने कहा कि अब हम भारत में बने खिलौने ही बच्चों को देंगे। देशभक्ति की शुरुआत अब बचपन से होगी। कुछ लोगों ने शपथ ली है कि हम अपनी छुटि्टयां देश की किसी खूबसूरत जगह में ही बिताएंगे। कई युवाओं ने मैड इन इंडिया का संकल्प लिया है। वो देश में ही शादी करेंगे। जो भी गिफ्ट दिया जाएगा वह भी भारतीय शिल्पकार के हाथों से ही बना होगा।यहीं तो भारत की असली ताकत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि देश में बनी चीजों को ही प्राथमिकता दी जाए। ये केवल आत्मनिर्भरता की बात नहीं है यह राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी का प्रमाण है। हमारा एक कदम भारत की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान बन सकता है।
छत्तीसगढ़ के बच्चों में साइंस का पैशन
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का ऐक ऐसा गांव भी है जहां पहली बार एक बस पहुंची है। इस दिन का वहां के लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वहां बस पहुंची लोगाें ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। गांव में पक्की सड़क थी, लोगों को बस की जरूरत थी लेकिन यहां कभी बस नहीं चल पाई थी। इस गांव में बस न पहुंचने का सबसे बड़ा कारण माओवादी हिंसा से प्रभावित होना था। इस गांव का नाम है कटेझरी। यह गांव महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में है। इस परिवर्तन को आसपास का पूरा क्षेत्र महसूस कर रहा है। अब यहां के हालात भी अब सामान्य हो रहे हैं। बस के आने से गांव के लोगों का जीवन आसान हो जाएगा। मन की बात में हम छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक और मोओवाद प्रभाव क्षेत्रों में साइंस लैब पर चर्चा कर चुके हैं। यहां के बच्चों में साइंस का पैशन है। पिछले पांच वर्षों में गुजरात के गीर में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 पहुंच हुई।
यह खबर भी पढ़ें:-
Amarnath Yatra के लिए सरकार ने कसी कमर ! गृह मंत्रालय सहित खुफिया एजेंसियां Action में
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े:Covid 19: देश के नौ राज्यों में फैला कोरोना वायरस, दिल्ली में अब तक मिले 23 मरीज

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN