Home » हरियाणा » Haryana Train Accident: वॉशिंग के लिए जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली जाने वाली शताब्दी को किया रद्द, जांच के दिए आदेश

Haryana Train Accident:  वॉशिंग के लिए जा रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली जाने वाली शताब्दी को किया रद्द, जांच के दिए आदेश

Haryana Train Accident:
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: हरियाणा में वीरवार सुबह कालका रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा हो गया। यह रेल हादसा सुबह करीब 4.45 बजे का है। इस रेल हादसे के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन को वाशिंग करने के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रेन को वाशिंग कराने के लिए ले जाते समय उसके दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। यह रेल हादसा तकनीकी कारणों की वजह से बताया जा रहा है।

कालका एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14331 ) को साफ-सफाई के को लेकर पीछे किया जा रहा था। इसी समय अचानक एकदम से दो डिब्बे के पहिए पटरी से नीचे उतर आए। यह सूचना मिलते ही जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। ट्रेन के डिब्बे फंसने से इसका असर सुबह कालका और दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पर पड़ा। ये ट्रेन सुबह 6.15 बजे चलनी थी, लेकिन ट्रेन के डिब्बे पटरी में फसे होने के कारण इस ट्रेन को रद्द करना पड़ गया। ट्रेन को रद्द करने के कारण यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। और बहुत से यात्रि अपने समय पर दिल्ली नहीं पहुंच पाए।

रेलवे प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

रेलवे प्रशासन की ओर से हादसे की जानकारी के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में ट्रेन को बैक करते समय यार्ड के पास तकनीकी खामी आने का कारण बताया गया है जिससे डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए। यार्ड के नजदीक कोई पब्लिक मूवमेंट नहीं होता। जिसके कारण किसी प्रकार का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

वहीं, शताब्दी ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। रेलवे प्रशासन पर यात्रियों ने लापरवाही का आरोप लगाया। यात्रियों ने ट्रेन के संचालन व्यवस्था में सुधार की मांग की। यात्रियों ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अपडेट की कोई किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली। जिसके कारण उन्हें अधिक परेशानी हुई।

For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com

ये खबर भी पढ़ें: Big decision of Indian Government: पाक उच्चायोग के एक और अधिकारी को 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश

whatsapp Chanel Joine Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स