धाकड़ न्यूज: हिसार के अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई है। ज्योति अभी पुलिस हिरासत में है तथा उसने (जासूस यूट्यूबर ज्योति ) पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआइओ) के बड़े अधिकारियों के पास महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था। लेकिन इस बारे में पुलिस ने अभी तक सार्वजनिक तौर पर बताया नहीं है।
रिमांड पर चल रही ज्योति मल्होत्रा अब तक की जांच में ऐसी कोई सबूत या साक्षी नहीं मिले हैं जिससे कि पता चल सके ज्योति किसी पाकिस्तानी या आतंकवादी संगठन से जुड़ी हुई थी या किसी तरह का संपर्क था।
ज्योति के 2 मोबाइल व लैपटॉप फॉरेंसिक लैब में भेजे गए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्योति अभी तक रक्षा, राजनीति तथा सैन्य जानकारी पहचाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं अथवा कोई किसी तरह का साक्ष्य से नहीं मिला है। यूट्यूबर ज्योति का लैपटॉप व मोबाइल फोन कुरुक्षेत्र में फॉरेंसिक लैब में भेजे गए हैं। जहां उनकी जांच की जा रही है।ज्योति को 5 दिन के रिमांड के बाद पुलिस आज आरोपित ज्योति को कोर्ट में पेश करेगी तथा वही जांच एजेंसियां ज्योति से लगातार पूछताछ कर रही है। ज्योति के पिता हरीश ने बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान वह अपनी बेटी से मिलेगा तथा वह कोर्ट केस लड़ेगा इसके लिए उन्होंने एक वकील भी करने की योजना बनाई है।

पुलिस हर पहलु पर नजर रख रही है
पुलिस ने बताया कि जासूसी के आरोप में ज्योति से हर तरह की पूछताछ कर रही है तथा हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। वहीं पुलिस भी लैपटॉप तथा फोन के इंतजार में है जो कुरुक्षेत्र फॉरेंसिक लैब में भेजे गए थे उनसे मिलने वाला डाटा का विश्लेषण किया जाएगा तथा उसी के आधार पर जांच का टाइम बढ़ाया जाएगा कि नहीं यह फोन वह लैपटॉप के उत्तर के आधार पर तय किया जाएगा। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आज ज्योति को दोबारा रिवॉर्ड पर ले सकती है।
ज्योति ने एयरपोर्ट तथा उत्तराखंड में स्थित धार्मिक स्थलों का वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया था
ज्योति मल्होत्रा उत्तराखंड भी गई थी वहां पर उसने धार्मिक स्थलों का वीडियो अपलोड किए। तथा यह जानकारी साझा की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है। जांच में पता चला है कि ज्योति वीडियो में साधु संतों से जानकारी जुटा रही है।ज्योति देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट का भी वीडियो बनाया था।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132