धाकड़ न्यूज: हमारे बहादुर सैनिकों ने जिस साहस और निष्ठा के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है उससे एहसास होता है कि यह हमारी राष्ट्रीय गरिमा का प्रतीक भी बन चुका है। मुख्यमंत्री ने यह बात लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव बुहावी में तिरंगा यात्रा से पूर्व उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गावं बुहावी की ग्राम पंचायत को विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की।
हमारे गांव-गांव के जवान वीरता की मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश पूरी दुनिया ने सुना कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा। यही नए भारत का आत्मविश्वास है। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं ने आतंकवादियों के अड्डों को नेस्तनाबूद कर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की संप्रभुता पर हमला करने का अंजाम बहुत बुरा होता है। सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने और 11 एयरबेस को ध्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सीजफायर की बात हुई, तो भारत ने फिर संयम और शांति की मिसाल पेश की।
यह भी पढ़ें:-
Hyderabad Fire : चारमिनार के पास इमारत में लगी आग , 8 बच्चों सहित 17 की मौत, कई घायल
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8543&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8358&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8728&action=edit
व्हाटसएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिंक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN