लेटेस्ट न्यूज़
Home » खेतीबाड़ी » इस सीजन में अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद, 97.40 प्रतिशत गेहूं का हुआ उठान

इस सीजन में अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद, 97.40 प्रतिशत गेहूं का हुआ उठान

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हैफेड व हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सरसों खरीद कार्य किया

धाकड़ न्यूज:  रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान 1 अप्रैल से 14 मई तक हरियाणा राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा कुल 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गयी है। इसमें से 72.90 लाख मीट्रिक टन केंद्र के लिए एवं 2.05 लाख मीट्रिक टन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए गेहूं की खरीद की गई है। प्रदेश में 73.03 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है जो कि कुल उठान का 97.40 प्रतिशत है।

राज्य सरकार द्वारा अब तक 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद की गई

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में चार खरीद संस्थाओं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं खरीद का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा अब तक 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है तथा 16462.70 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है।

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा में वर्ष 2022 – 23 में कुल 41.85 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2023 – 24 में 63.17 लाख मीट्रिक टन, वर्ष 2024-25 में 71.50 लाख मीट्रिक टन तथा वर्ष 2025 – 26 में अब तक 74.95 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है जो कि पिछले चार सालों में सर्वाधिक है। इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष 4,56,606 किसानों से गेहूं की खरीद की गई थी, इस बार 4,68,636 किसानों से गेहूं की खरीद की गई है।

14 मई तक खरीद संस्थाओं द्वारा 7.74 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान

उन्होंने बताया कि रबी विपणन सीजन 2025-26 के दौरान हरियाणा में 15 से 1 मई तक सरसों की खरीद का कार्य किया गया।  राज्य की दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सरसों की खरीद का कार्य किया गया। 14 मई तक राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा 7.74 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा अब तक 2,59,400 किसानों से सरसों की खरीद की गई और 4312.52 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। पिछले वर्ष 11.04 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई थी।

यह भी पढ़ें

Khelo India Youth Games : 2016 से आरम्भ खेलो इंडिया स्कीम माननीय प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नतीजा : गौतम

World Peace Center : शांति के साथ-साथ प्रबल शक्ति भी रखता है भारत : मुख्यमंत्री

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=9011&action=edit 

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स