धाकड़ न्यूज: भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा ने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार किया। यह उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। यह नीरज का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
ऐसा करने वाले इतिहास के 25वें और भारत के पहले एथलेटिक्स बन गए है
अपने दूसरे प्रयास में नीरज फाउल कर बैठे थे लेकिन तीसरी कोशिश में नीरज ने सभी को चौंकाते हुए इतिहास रच दिया। वह इस खेल के इतिहास में 90 मीटर से ज्यादा दूरी तय करने वाले इतिहास के 25वें और भारत के पहले एथलेटिक्स बन गए हैं क्योंकि इतिहास रचने के बावजूद नीरज ने दूसरे स्थान के साथ प्रतियोगिता को समापन किया। इसी खेल में पहले नंबर पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे। जिन्होंने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर की दूरी तय की। पिछले साल भी नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग के सिर्फ एक सेंटीमीटर के थोड़े से अंतर से दूसरे नंबर पर पिछड़ गए थे।
नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर दूरी तय करके प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धियों को चेलेंज देते हुए बता दिया था कि वह किस लय में है। यह भारतीय एथलेटिक्स का बहुत ही शानदार शुरुआत थी। लेकिन दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा फाॅउल कर बैठे मगर इसके बावजूद वह पहले प्रयास में मापी गई 88.44 मीटर की दूरी के साथ बढ़त बनाए हुए थे।
नीरज ने 5 में 3 फाॅउल किए
इसके बाद जब नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में ट्रैक पर आए तो उन्होंने इतिहास रचते हुए अपने करियर को और ऊंचाई प्रदान कर दी। इस प्रयास में नीरज ने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार करते हुए 90.23 मीटर की दूरी मापी। वहीं नीरज ने अपने चौथे प्रयास में 80.56 मीटर दूरी पर भाला फेंक तो उनकी पांचवी और आखिरी कोशिश एक बार फिर से तीसरे की तरह फाॅउल में तब्दील हो गई मतलब नीरज ने पांच में से तीन प्रयास फॉउल किए।
नीरज के चाचा ने जताई खुशी
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने तीसरे प्रयास के बाद एनडीटीवी से बातचीत में पहली प्रक्रिया देते हुए कहा पूरा गांव देख रहा है हम बहुत ही रिलैक्स महसूस कर रहे हैं। और नीरज के 90 मीटर की दूरी पर किए जाने से बहुत ही ज्यादा खुश हैं यह नीरज इतिहास रच दिया है तथा अच्छी बात यह है कि उसके खेल में लगातार सुधार हो रहा है उम्मीद है कि इसी सीजन में है और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8997&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8708&action=edit
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN