- शहीद हुए सैनिकों को नमन, सैनिकों के साहस को नमन : राजनाथ सिंह
- चिनार कोर्प्स मुख्यालय एयरबेस पहुंचे रक्षामंत्री
- रक्षामंत्री ने जवानों से मिलकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर पर बधाई दी
धाकड़ न्यूज: भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई को रोकने की घोषणा के पांच दिन बाद देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने बादामी बाग छावनी पहुंचकर पाकिस्तान द्वारा गिराए गए गोले का निरीक्षण किया। रक्षामंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षामंत्री का यह पहला दौरा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो गंभीर स्थिति बनी है इसके बाद से राज्य में तनाव का माहौल है। ऐसे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का दौरा न केवल सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि घाटी में शांति बहाली के प्रयासों को भी गति देगा।
यहां आकर मैं गोरवान्वित :राजनाथ सिंह 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चिनार कोर्प्स मुख्यालय एयरबेस पहुंचे। वहां पहुंचकर रक्षामंत्री सेना के जवानों से मिले। उन्होंने कहा कि जम्मूकश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला, सेन्य प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सारे अफसर और जवानों मैं उन जवानों का नमन करता हूं जिन्होंने इस दौरान अपनी शहादत दी है। साथ ही पहलगाम में जो निर्दोष नागरिक आतंवादियों के द्वारा मारे गए उनकी स्मृति को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यहां आकर मैं अपने आपको गोरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
सारा देश उस पर गौरव की अनुभूति कर रहा
रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया है उसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। सारा देश उस पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। मैं बेशक अभी देश का रक्षामंत्री हूं लेकिन इससे पहले मैं इस देश का एक आम नागरिक भी हूं। रक्षामंत्री के साथ-साथ मैं भारत का एक आम नागरिक होने के नाते भी आपका आभार प्रकट करने यहां आया हूं। पहलगाम हमले केे बाद हमारे जम्मू-कश्मीर की जनता ने पूरी एकता के साथ पाकिस्तान और आतंकवादयों के प्रति जिस प्रकार से अपने गुस्से का इजहार किया है उसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की जनता का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं और जनता का अभिनंदन करता हूं। मैं यहां उस उर्जा उस शक्ति को महसूस करने आया हूं जिसने दुश्मन और दुश्मन सेना को निस्तेनाबूत कर दिया है। आपने जिस तरीक से सीमा के उस पार पाकिस्तान की चौकियों और बंकरों को ध्वस्त कर दिया उसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं पाएगा।
आपके बीच एक डाकिया बनकर आया हूं : रक्षामंत्री
राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने देखा होगा आमतौर पर लोग जोश में होश खो देते हैं लेकिन आपने जोश भी रखा, होश भी रखा और पूरी ताकत व सूझबूझ के साथ दूश्मन के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। आज मैं यहां रक्षामंत्री के साथ-साथ एक मैसेंजर के रूप में भी आप सबके सामने मौजूद हूं। पूरे देश की शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और उनकी कृतज्ञता को लेकर मैं आप सबके साथ यहां मौजूद हूं। आप यह समझिए कि मैं आपके बीच एक डाकिया बनकर आया हूं और देशवासियाें का संदेश लेकर आया हूं। संदेश यह है कि हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर एक ऑपरेशन ही नहीं यह हमारी प्रतिबद्धता है हमारा कमिटमेंट है। एक ऐसी प्रतिबद्धता जिसमें भारत न दिखा दिया है कि हम केवल रक्षा ही नहीं करते जब समय आता है तो हम कठोर निर्णय के साथ कार्रवाई भी करते हैं। यह ऑपरेशन एक-एक जवान की आंखों में देखा गया एक सपना था किए हर एक आतंकी ठिकाना चाहे वह घाटी में छुपा हो या बंकरों में दबा हो। हम वहां पहुंचेंगे और उसे ध्वस्त कर देंगे और दुश्मन की छाती चीर कर लौटेंगे। ऑपरेशन सिंदूर द्वारा चलाई गई कार्रवाई मेरा मानना है कि अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है।
पहलगाम घटना से भारत की सामाजिक एकता को भी तोड़ने का प्रयास किया
रक्षामंत्री ने कहा कि 35-40 वर्षों से भारत सीमपा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया को यह दिखा दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं कार्रवाई कर सकते हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम देकर भारत के मस्तक पर चोट पहुंचाने की कोशिश की है। भारत की सामाजिक एकता को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने भारत के माथे पर वार किया और हमने उनकी छाती पर वार किया है और घाव किया है। पाकिस्तान के जख्मों का इलाज इसी बात में है कि वह भारत विरोधी और आतंकवादी संगठनों को पनाह देना बंद कर दे। पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत के विरोध में न होने दे।
पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया
आप सभी को याद होगा कि लगभग 21 साल पहले इसी पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में स्व. अटल बिहारी जी के सामने यह डिक्लेरेशन किया था कि उनकी धरती से आतंकवाद एक्सपोर्ट नहीं किया जाएगा। मगर पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया है। पाकिस्तान ने छलावा किया है और आज भी धोखा दे रहा है। इसकी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ी है। यदि पाकिस्तान ने आतंकवादी गतिविधियों को नहीं रोका तो यह कीमत उसे लगातार चुकानी पड़ेगी। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति को दो टूक शब्दों में रिडिफाइन कर दिया है इसे परिभाषित कर दिया है। जो यह कहती है कि हिंदुस्तान की सरजमीं पर किया गया कोई भी आतंकवादी हमला एक एक्ट ऑफ वार माना जाएगा।
अब बात पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर पर की जाएगी
उन्होंने कहा कि दोनों देशों में फिलहाल इसी बात को लेकर अंडरस्टेंडिंग बनी है कि सीमा पार से आतंकवाद की कोई हरकत नहीं की जाएगी। अगर की गई तो बात निकलेगी और बहुत दूर तक जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चलेंगे। बात अगर होगी तो आतंकवाद पर की जाएगी और पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर पर की जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई ने पाकिस्तान और आतंकवाद आकाओं को भी यह साफ बता दिया है कि वे कहीं पर भी अपने आपको महफूज और सुरक्षित नहीं रख सकते। अब वे हमारे भारत और भारतीय सेना के निशाने पर हैं। दुनया जानती है हमारी सेनाओं का निशाना अचूक है और जब वह निशाना लगाते हैं तो गिनती करने का काम दुश्मनों पर छोड़ते हैं।
ये खबरे भी पढें: रविवार को हिरासत में लिए गए 39 बांग्लादेशियों को किया बॉर्डर के लिए रवाना, सभी का हुआ मेडिकल चेकअप
फसलों के बीज के थैलों पर लगे “बार कोड टैग” से अब मिलेगी बीज की जानकारी
Whatsapp chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN