धाकड़ न्यूज: देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के संयुक्त तत्वावधान में देश के 700 से अधिक जिलों में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन 29 मई से 12 जून, 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का संचालन यमुनानगर जिले में कृषि विज्ञान केंद्र, दामला द्वारा किया जाएगा। इस दौरान गांव-गांव जाकर किसानों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
यह अभियान किसानों को तुरंत लाभ पहुंचाने वाला नवाचारी प्रयास
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लैब टू लैंड के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत के लिए हमारा संकल्प है, विकसित खेती और समृद्ध किसान। यह अभियान कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि किसानों को तुरंत लाभ पहुंचाने वाला एक नवाचारी प्रयास है, जिसके परिणाम आगामी खरीफ सीजन में ही दिखने लगेंगे। यमुनानगर जिले में इस अभियान का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र,दामला द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र के वैज्ञानिकों की टीम प्रतिदिन विभिन्न गांवों में जाकर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, संतुलित पोषण प्रबंधन, धान की सीधी बुवाई, फसल विविधीकरण, ड्रोन तकनीक, प्राकृतिक खेती एवं आईसीटी आधारित समाधानों के बारे में जानकारी देगी।
ये खबरे भी पढें: रविवार को हिरासत में लिए गए 39 बांग्लादेशियों को किया बॉर्डर के लिए रवाना, सभी का हुआ मेडिकल चेकअप
फसलों के बीज के थैलों पर लगे “बार कोड टैग” से अब मिलेगी बीज की जानकारी
Whatsapp chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127