धाकड़ न्यूज: प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि अब के बीज के थैलों पर “बार कोड टैग” लगाया जाएगा। इस बार कोड को स्कैन करके बीज के निर्माता से लेकर वजन, किस्म (प्रजाति) आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है , इससे नकली बीज पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी। मंत्री ने बताया कि आज विभाग की हाई पावर परचेज कमेटी में इस “बार कोड टैग” की खरीद के लिए एक कंपनी को टेंडर देने की स्वीकृति दी गई है। इस अवसर पर कमेटी में उनके अलावा , शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा , कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, निदेशक राजनारायण कौशिक, हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेन्सी के निदेशक डॉ. कुलदीप डबास भी उपस्थित थे।
प्रिंट किया जा रहा टैग को
श्याम सिंह राणा ने बताया कि “हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी” द्वारा पंजीकृत बीज उत्पादकों को उनके प्रमाणित बीज के आगे बेचने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यह बीज भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उत्पादित किया जाता है। इस बीज को पैक करते समय उक्त एजेंसी द्वारा जारी एक टैग को बैग पर सिलना होता है। टैग पर बीज से संबंधित पूरी जानकारी दर्ज की जाती है। उन्होंने बताया कि अभी तक इन टैग को प्रिंट किया जा रहा है और जानकारी को मैन्युअल रूप से दर्ज किया जा रहा है और बीज बैग के साथ सिला जा रहा है।
(SATHI) पोर्टल शुरू किया भारत सरकार ने
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि ने आगे बताया कि हाल ही में भारत सरकार ने केंद्रीकृत “साथी” (SATHI) (बीज प्रमाणीकरण, पता लगाने की क्षमता और समग्र सूची) पोर्टल शुरू किया है जिसमें बीज प्रमाणीकरण की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन स्वचालित किया गया है। मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पारंपरिक टैग को ऑनलाइन बारकोड टैग से बदला जाना है जिसमें “साथी” पोर्टल के माध्यम से टैग पर पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी। बारकोड में बैग में मौजूद बीज की जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि “हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण एजेंसी” द्वारा बीज उत्पादकों को ये टैग उपलब्ध करवाए जाएंगे।
नकली बीज बेचने पर अंकुश लगाने को सख्त कानून बनाया
श्याम सिंह राणा ने बताया कि सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। नकली बीज बेचने पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाया है जिसमें दोषी पाए जाने वाले बीज निर्माताओं तथा विक्रेताओं के खिलाफ जुर्माने और सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अब फ़सलों के बीज के थैलों पर “बार कोड टैग” लगाए जाने से नकली बीज पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबरे भी पढें: रविवार को हिरासत में लिए गए 39 बांग्लादेशियों को किया बॉर्डर के लिए रवाना, सभी का हुआ मेडिकल चेकअप
दादा लख्मीचंद जैसे महान व्यक्ति का विश्व में कोई मुकाबला नहीं : ढांडा
https://haryanadhakadnews.com/national/8864/
https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/8871/
https://haryanadhakadnews.com/education/8874/
https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/8858/
Whatsapp chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131