धाकड़ न्यूज : भिवानी जिले के व्यक्ति ने मध्य प्रदेश के दमहो में तीन बेटियों के साथ जहर निकल लिया इससे चारों की मौत हो गई उसकी पत्नी और फिर बेटियों के साथ ससुराल में साले की शादी में शामिल होने गया था। वहां शराब पीकर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। पत्नी ने उसे बारात में नहीं जाने दिया। कुछ दिन वह ठीक रहा। मंगलवार को वह तीन बेटियों के साथ समोसे खिलाने के बहाने ले गया और जहर खिला दिया तीनों बेटियों ने दम तोड़ दिया।
भिवानी स्थित उसके गांव बड़ोला में संपर्क किया तो पता चला कि उसका घर बंद है। वहां उसका बड़ा भाई सुरजा ने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद खेती करने के साथ डंपर चलाता था। उन्हें फोन पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। खेती करने के साथ हम पर चला तथा न फोन पर पता चला कि उसके मौत हो गई है। सूरजा ने कहा अभी यह कुछ नहीं कह सकते कि विनोद ने खुद जहर खाया या फिर उसके साथ कुछ और हुआ है। हमने विनोद और तीनों बेटियों के शव गांव में मंगवाए हैं। उनका यहीं अंतिम संस्कार करेंगे। चारों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पत्नी ने बताया कि पति ने शराब पीकर झगड़ा किया
मृतक विनोद की पत्नी जूली अहीरवाल ने बताया 5 मई को भाई की शादी थी। मैं तीनों बेटियों को लेकर 11 अप्रैल को अपने मायके मध्य प्रदेश के दमोह के मुहरई गांव आई गइ थी । मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे। मृतक की पत्नी ने बताया की बारात के दिन पति ने शराब पीकर झगड़ा किया इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। इसके बाद दो-तीन दिन उन्होंने और शराब पी । परिवार के लोगों के समझाने पर कुछ दिन वह ठीक रहे।

जूली ने बताया की वह पड़ोसी की बाइक लेकर गया था
मृतक की पत्नी जूली ने बताया की मंगलवार सुबह करीब 9 बजे रोज की तरह बेटियों को लेकर बाजार समोसा खिलाने वह पड़ोसी की बाइक लेकर गए थे। कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ गया। जब उसने पूछा की मेरे पति और बच्चे कहां है तो उसने बताया कि वह तालाब पर बैठे है। मृतक की पत्नी का कहना है काफी देर तक जब चारों नहीं लौटे तो मैने छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए उन्होंने बताया कि मेरे बच्चे और पति तालाब किनारे तड़प रहे है। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़प रहे थे। मृतक की सास जसोदा बाई ने कहा दामाद बहुत शराब पीता था। शराब पीकर काफी विवाद भी करता था। उसे कई बार समझाया लेकिन वह नहीं माना।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन: छात्रा से दुष्कर्म मामले में पास्टर जश्न गिल का भाई जम्मू से गिरफ्तार
फरीदकोट एनकाउंटर : पुलिस का एक्शन, कुख्यात बदमाश गगनी घायल
जालंधर में एनकाउंटर: पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां, एक घायल
व्हाटसएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिंक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128