धाकड़ न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को सऊदी अरब यात्रा पर पहुंचे ही थे कि उन्हें पहलगाम में आतंकी हमले की जानकारी मिली कुछ ही देर बाद एनएस अजीत डोभाल विदेश मंत्री एस जयशंकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी वह कुछ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस हमले का जवाब दिया जाना है। नई दिल्ली लौटने के बाद तीनों सेना प्रमुखों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कार्रवाई की रणनीति तैयार करने को कहा नीति स्पष्ट थी आतंकियों के हर बड़े ठिकाने को खत्म करना है इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया। पाकिस्तान की तरफ से जब जवाबी कार्रवाई हुई तो पीएम मोदी ने 8 मई की सुबह बैठक में कहा उधर से गोली चलेगी तो यहां गोल दागा जाएगा।
आतंकवाद को लेकर भारत की नई नॉर्मल नीति यही रहेगी
इस वाक्य पर ही आगे की कार्रवाई की रूप रेखा बनी और इसके आधार पर ही आतंकवाद को लेकर भारत की नई नॉर्मल नीति बनी। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के अति वरिष्ठ सूत्रों ने रविवार को दी यह भी बताया गया कि आतंकवाद को लेकर भारत की नई नॉर्मल नीति यही रहेगी। किसी भी तरह की पाक प्रायोजित आतंकवाद की घटनाओं का बहुत ही मजबूती से जवाब दिया जाएगा।
भारत ने तीन उद्देश्य तय किए थे
- सूत्रों ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए तीन हम उद्देश्य तय किए गए थे और उन सभी को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। पहला सैन्य उद्देश्य यह था कि पाकिस्तान में ना तो आतंकी ठिकाने सुरक्षित है ना ही उनके सैनिक ठिकाने अब पाकिस्तान के हुक्मरानों को पता चल गया है कि वह पूरे देश में कहीं भी आतंकवादियों को छिपा कर नहीं रख सकता।
- दूसरा उद्देश्य पड़ोसी देश को यह बताया गया कि आतंकवाद को बढ़ावा देने की उसे बहुत भारी कीमत चुकानी होगी आगे भी हर बार सुनिश्चित किया गया कि पाकिस्तान को पहले मुकाबले ज्यादा वह घटक कीमत चुकानी पड़े।
- तीसरा उद्देश्य मनोवैज्ञानिक है और पीएम मोदी की तरफ से बिहार के मधुबनी में की गई घोषणा से संबंधित है मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा यह काम ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के पहले आधे घंटे में ही कर दिया गया।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8728&action=edit
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दल एक साथ
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8704&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8777&action=edit
ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN