लेटेस्ट न्यूज़
Home » खेतीबाड़ी » गन्नौर की यह मंडी एशिया की सबसे बड़ी बागवानी मार्केट होगी :श्याम सिंह राणा

गन्नौर की यह मंडी एशिया की सबसे बड़ी बागवानी मार्केट होगी :श्याम सिंह राणा

Haryana Agriculture Minister Shyam Singh Rana
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज:  सोनीपत जिले के गन्नौर में हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट का दौरा किया। उन्होंने निर्माणाधीन फल और सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने कहा कि मंडी का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा होना चाहिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि बागवानी और कृषि अब एक वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर क्षेत्र का विकास ज़रूरी है।

गन्नौर की इस मंडी को फ्रांस की रूगिस होलसेल मार्केट की तर्ज़ पर विकसित किया जा रहा

उन्होंने कहा कि गन्नौर में बन रही इस आधुनिक मंडी का अगले एक साल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा सरकार बागवानी, मछली पालन, डेयरी और फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। गन्नौर की उक्त मंडी को फ्रांस की प्रसिद्ध रूगिस होलसेल मार्केट की तर्ज़ पर विकसित किया जा रहा है। इसके निर्माण का जिम्मा हैदराबाद की नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। यह एशिया की सबसे बड़ी बागवानी मार्केट होगी।

मार्केट के निर्माण के बाद यहां 14 राज्यों से फल और सब्जियां लाई जाएंगी

मार्केट का निर्माण हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दो साल में पूरा किया जाएगा। इसके बाद यहां देश के 14 राज्यों से फल और सब्जियां लाई जाएंगी, जिससे किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।मार्केट परिसर में तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), कूड़ा प्रबंधन के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (एसडब्ल्यूएमपी), पीने के पानी के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी), 17 बड़े शेड, वाहन पार्किंग, वर्कशॉप और पांच बिजली घर बनाए जाएंगे।कृषि मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और मंडी तैयार होते ही यहां रौनक देखने को मिलेगी। यह मंडी किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/8752/

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8728&action=edit

ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दल एक साथ

https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8704&action=edit

ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई

Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment