धाकड़ न्यूज: तीन दिनों से जारी ऑपरेशन सिंदूर के बीच शनिवार शाम को कुछ घंटे बाद पाकिस्तान संघर्ष विराम को तोड़ते हैं LOC पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में बड़ी संख्या में ड्रोन भी भेजी गए। BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स की फायरिंग का करारा जवाब दिया हालांकि कुछ देर बाद शांति हो गई। पहले सेना व फिर विदेश मंत्रालय ने संघर्ष विराम पर स्थिति साफ की। सेना ने कहा कि जो ड्रोन आए थे वे लौट गए है फायरिंग रुक गई है।
संषर्घ विराम तोड़ते हुए पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की
इसकी घोषणा सबसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। ट्रंप ने भारत-पाक में सैन्य विवाद खत्म कराने का श्रेय भी अमरीका को दिया और दोनों देशों को बधाई दी। लेकिन भारत का कहना है कि समझौता भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता से हुआ है। सूत्रों के अनुसार देर शाम संघर्ष विराम तोड़ते हुए पाकिस्तानी सेना ने जम्मू, अखनूर, राजौरी और आरएस पुरा सेक्टर में तोपखाने से गोलाबारी की पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर में बड़ी संख्या में ड्रोन आते देखे गए जो बाद में वापस चले गए। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वीडियो शेयर करते वक्त एक्स पर सवाल किया आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ, श्रीनगर विस्फोट की आवाज सुनी गई। ड्रोन हमले का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा यह कोई संघर्ष विराम नहीं है श्रीनगर में अभी-अभी गोलाबारी की है।

विक्रम मिसरी ने भारतीय सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के उल्लंघन को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शनिवार की देर रात कहा कि सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमो के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर आज शाम हुए समझौते का पाकिस्तान ने कुछ घंटों में घोर उल्लंघन किया है। विक्रम मिसरी ने मीडिया को बताया कि भारतीय सेना पूरी दृढ़ता से जवाबी कार्रवार्र कर रही है और सीमा पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से यह कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है।
उन्होंने कहा सशस्त्र बल हालता पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर किसी भी तरह के उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
इससे पहले सैन्य कार्रवाई खत्म करने को लेकर अधिकार घोषणा करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि पाकिस्तान के सैन्य संचालक महानिदेशक ने शनिवार को भारतीय समय अनुसार 3:35 भारत के डीजीएमओ से बातचीत की दोनों पक्षों के बीच सहमति बनेगी शनिवार को भारतीय समय अनुसार पांच बजे से सभी फायरिंग और सैन्य कार्रवाई को रोक दिया जाएगा।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दल एक साथ
ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई
Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत
व्हाटसअप चैनल लिंक: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131