- स्वास्थय सेवाओं को लेकर जेपी नड्डा ने समीक्षा बैठक ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली गई।
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खाद्यान की उपलब्धता को लेकर कृषि मंत्रालय के अधिकारयों से बैठक की।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी बैंकों, साइबर सिक्योरिटी को लेकर बैठक की।
धाकड़ न्यूज: आतंक का समर्थन करने वाला पाकिस्तान भारत की पहलगाम आतंकी हमले के विरूद्ध आपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करने से बोखला गया है। पाकिस्तान एलओसी पर लगतार गोलाबारी कर रहा है। रात से भारत के अलग-अलग शहरों पर हमला करने की लगतार कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय सेना ने उसके हर हमले को नाकाम किया है। भारत के डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमले को निस्तेनाबूत कर दिया है। तीनों सेनाओं के प्रमुख ने युद्ध के हालात पर ताजा जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी। रक्षामंत्री को कार्रवाई की जानकारी दी गई। एचएचए के अधिकारी बैठक में शामिल। तीनों सेनाओं के प्रमुख व CDS भी बैठक में उपस्थित रहे। सेनाओं के प्रमुख से चली बैठक करने के बाद राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री के आवास पर जाएंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ताजा हालात की जानकारी देंगे।

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। NSA अजीत ढोबाल, BSF DG, CISF DG, IB चीफ बैठक में मौजूद रहे औरअर्द्ध सैनिक बलाें के DG के साथ गृहमंत्री बैठक में उपस्थित।
बम्पर स्टॉक है किसी चीज की कहीं कमी नहीं :कृषि मंत्री शिवराज सिंह
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खाद्यान की उपलब्धता को लेकर कृषि मंत्रालय के अधिकारयों से बैठक की। बैठक के बाद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चावल और अनाज के भंडार भरे पड़े हैं। दालों के बम्पर स्टॉक है किसी चीज की कहीं कमी नहीं है। बॉर्डर पर जवान खेत में किसान तैयार खड़ा है।
- For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
- ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
- Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/8642/
- ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई
- Operation sindoor: खत्म हुआ आतंक का वंश, आतंकी मसूद अजहर के परिवार में 10 लोगों की मौत
- Whatsapp Chanel Join Link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 122
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1130