धाकड़ न्यूज: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारत की तीनों सेना ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की पूरी कार्रवाई की। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी भारत के लोगों को बेसब्री से थी। और आखिरकार भारतीय सेना ने मीडिया के सामने से ऑपरेशन की जानकारी दी।
नारी शक्ति: कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह
इस दौरान दो चेहरों ने सबका ध्यान खींचा जो भारत के नारी शक्ति का प्रतीक बन गए सोशल मीडिया पर लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह दोनों चेहरे थे कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह दोनों महिला अधिकारियों ने भारतीय सेना की ताकत और पराक्रम को दुनिया के सामने रखा। साथ ही उन्होंने यह बताया कि भारतीय सेना किस तरह भारत पाकिस्तान द्वारा पाले जा रहे आतंकवाद को खत्म कर रही है।

कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जमकर तारीफ हो रही है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दोनों महिला अधिकारियों की चर्चा हो रही है, और हर भारतीय उनकी सराहना कर रहा है X पर सोफिया कुरेशी ट्रेंड कर रही है साथी विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भी जमकर तारीफ हो रही है इसके अलावा नारी शक्ति भी ट्रेन कर रहा है लोग इसे भारत की नारी शक्ति का प्रतीक मान रहे हैं भारतीय सेना के प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पाकिस्तान को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि भारत की महिलाएं कितनी ताकतवर है।
यह भी पढ़ें :Permalink: https://haryanadhakadnews.com/national/8543/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/?p=8562&preview=true
For More Latest New: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, पहलगाम हमले का लिया बदला, आतंकी ठिकानों पर दागीं मिसाइलें
देश भर में शुरू किया गया युद्ध का मोक ड्रिल, हवाई हमले से बचने के लिए क्या करें
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132