धाकड न्यूज: सनराइज हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाएं। इसके बाद बारिश शुरू हो गई बारिश रुकने के बाद अम्पायरों और दोनों टीमों के कप्तानों ने मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद अम्पायरों ने मैच को रद्द घोषित करते हुए दोनों टीमों को के बीच एक-एक अंक बांट दिए। इसी के साथ सनराइज हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है।
दिल्ली की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए करुण नायर खाता नहीं खोल सके। फॉफ डुप्लेसी ने तीन रन बनाए अभिषेक पोरेल ने 10 गेंद में 8 रन ही बना सके। यह तीनों विकेट पेट कमिंग्स ने लिए, कप्तान अक्षर पटेल ने 7 गेंद में 6 रन बनाए केएल राहुल 10 विपराज 18 रन बनाकर आउट हुए।
आशुतोष ने आते ही अंसारी की गेंद पर दो छक्के लगाए फिर हर्षल पटेल की गेंद पर लगातार दो चौके 17वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के बाहर पहुंच गया। स्टब्स ने 18 ओवर में इंसान मलिंगा पर दो चौके मारे आशुतोष ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्का जड़ दिया। लेकिन अंतिम ओवर में मलिंगा का शिकार बने। जयदेव उनादकट काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार और में 13 रन देकर एक विकेट लिया। हर्षल पटेल वह ईशान मलिंगा को भी एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8183&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8343&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8253&action=edit
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN