Home » हरियाणा » समलखा के पूर्व विधायक को इडी ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

समलखा के पूर्व विधायक को इडी ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Dharam Singh Chhokkar
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सबसे करीबी माने जाने वाले पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर को दिल्ली के होटल से इडी ने गिरफ्तार कर लिया है। धर्म सिंह को 1500 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मे गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले भी इडी ने गुरुग्राम में छापेमारी की थी। इडी ने विधायक और उसके बेटे की संपत्ती को जब्त कर लिया था। विधायक और उसके बेटे की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी। यह कार्रवाई इडी की टीम ने 2002 के पीएमएलए के प्राविधानों के अनुसार 3700 घर खरीदारों को धोखा देने और 500 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में अस्थायी रूप से की गई है। विधायक और उसके दोनों बेटों की संपत्ती कुर्क की गई मेसर्स साईं आइना फार्मर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी हुई बताइ गई है।

3700 से ज्यादा घर खरीदने वालों से लगभग 600 करोड़ से अधिक रकम ली

बता दें कि मामला इस प्रकार से बताया गया है कि माहिरा इंफाटेक, सीजर बिल्डवेल और माहिरा बिल्ड टेक ने गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में लोगों को किफायती आवास योजना के अनुसार सस्ते घर देने का वादा किया था। इस काम में इन कंपनियों ने 3700 से ज्यादा घर खरीदने वालों से लगभग 600 करोड़ से अधिक रकम ली थी। ये सभी कंपनिया इन 3700 लोगों को घर देने में कामयाब नहीं हो पाई।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स