धाकड़ न्यूज: केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पल्ला से सेहतपुर तक सीवर लाइन और पीने के पानी की पाइप लाइन डालने के दो महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री राजेश नागर ने सीवरेज और पीने के पानी की लाइन डालने के कार्य का स्थानीय लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया। इन कार्यों पर सरकार द्वारा लगभग 5 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन कार्यों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ हो और हर घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश लगातार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संकल्प लिया है।

इन कार्यों की के साथ एक नए युग की शुरुआत : नागर
इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को सर्वोपरि मानते हुए लगातार प्रतिबद्ध है। स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को साकार रूप देते हुए इन कार्यों के साथ एक नए युग की शुरुआत है। इन परियोजनाओं का शुभारंभ इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार अपने नागरिकों के जीवन को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे न सिर्फ बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि सामाजिक और आर्थिक उन्नति को भी बल मिलेगा।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132