धाकड़ न्यूज: अटेली विधानसभा क्षेत्र को 6.39 करोड़ रुपये की लागत की 70 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं की सौगात हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने दी। आरती सिंह राव ने कनीना में आयोजित कार्यक्रम में 3.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व 2.40 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा, उन्होंने जिला रेडक्रॉस व एलीम्को के सहयोग से 38 दिव्यांग व्यक्तियों को 4.62 लाख की राशि से इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए।

यह कार्य तो केवल ट्रेलर
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार का उद्देश्य नागरिक अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य मंत्री ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्य तो केवल ट्रेलर है।
एक करोड़ रुपए की लागत की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दी गई
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। हाल ही में नागरिक अस्पताल नारनौल को एक करोड़ रुपए की लागत की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दी गई है, जिसमें ब्लड के विभिन्न कंपोनेंट तैयार किए जाएंगे। प्लेटलेट्स के अलावा डेंगू के मरीजों के लिए फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/8239/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/चरखी-दादरी/8315/
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127