हरियाणा धाकड़ न्यूज: भाखड़ा डैम से रोके जाने पर प्रदेश में पानी के संकट को देखते हुए हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग की बैठक ली है। उन्होंने बैठक के दौरान प्रदेश में पानी की समस्या को लेकर सर्कल वाइज चर्चा की। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में तैनात एसई, एक्सईन, एसडीओ, जेई किसी भी हालत में हेडक्वार्टर ना छोड़े। कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे सप्लाई से जुड़ा कार्य प्रभावित ना हो। जिन क्षेत्र में पानी का किल्लत हुई है, उन एरिया में आस—पास की नहरों से पानी लिफ्ट करके आपूर्ति पूरी करे। वो हर सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग भी करेंगे।
मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से पानी में कटौती के मामले को कर रहे मॉनिटर
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पंजाब की तरफ से पानी में की गई कटौती के मामले को मुख्यमंत्री मॉनिटर कर रहे है। जल्द समस्या का हल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11567 ट्यूबवेल है, जिनके जरिये पानी की सप्लाई की व्यवस्था की गई है। नहरों में उपलब्ध पानी से टैंकरों के जरिए टैंक में डलवाया जा रहा है। पिछले तीन हफ्तों में हरियाणा को 4,000 क्यूसेक पानी मिला, इसमें से 1,000 क्यूसेक दिल्ली और 400 क्यूसेक पंजाब को भेजा गया।
पंजाब बड़ा भाई, हमें हमारा हक दें
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है। पानी पर राजनीति सही नहीं है। केवल राजनीति के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ऐसा किया है जो पूरी तरह गलत है। हम हरियाणा राज्य का मांग रहे हैं पंजाब का हक नहीं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियरिंग इन चीफ आशीम खन्ना, देवेंद्र दहिया, चीफ इंजीनियर टी आर पंवार, राजेंद्र सिंह, प्रदीप पुनिया बैठक के दौरान मौजूद थे।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/national/8191/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131