हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा सरकार को मध्यम क्षेत्र के उद्योगों में रोजगार के और अधिक अवसर सृजित करने चाहिए। उन्होंने कहा कि कई उद्यमी एमएसएमई क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। यह बात 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने आयोग के अन्य सदस्यों के साथ आज यहां हरियाणा निवास में व्यापार एवं उद्योग के प्रतिनिधियों तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह बात कही। प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य डा. डी सुरेश ने 16वें वित्त आयोग के समक्ष हरियाणा के एमएसएमई एवं औद्योगिक परिदृश्य का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया। डा. डी सुरेश ने बताया गया कि हरियाणा में लगभग 11.27 लाख पंजीकृत एमएसएमई हैं, जिनमें 97.8 प्रतिशत सूक्ष्म उद्योग, 2 प्रतिशत लघु उद्योग तथा 0.2 प्रतिशत मध्यम उद्योग शामिल हैं। ये एमएसएमई राज्य भर में 53 लाख से अधिक व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा करने में योगदान कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में हरियाणा को दिया
उन्होंने कहा कि हरियाणा का औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र में लगभग 1.55 लाख करोड़ रुपये का कुल निवेश है, जो लगभग 3,53,152 व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 में दिया था। राज्य के क्लस्टर विकास दृष्टिकोण को भारत सरकार द्वारा सर्वोत्तम प्रणाली के रूप में स्वीकार किया गया है, जबकि हरियाणा की एमएसई सुविधा परिषद को चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई द्वारा भारत में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। इसके अलावा हरियाणा को भारत सरकार के डीपीआईआईटी द्वारा बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) 2020 के कार्यान्वयन में शीर्ष उपलब्धि के रूप में मान्यता दी गई है।
उद्यमियों को अधिक सब्सिडी दी जाए
एक प्रतिनिधि ने सुझाव दिया कि सरकार को जमीन उद्यमियों को दीर्घकालिक पट्टे पर देना चाहिए, विशेषकर एनसीआर क्षेत्र में जमीन की महंगी दरों को देखते हुए आयोग के अध्यक्ष ने इस सुझाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि वे इसे लिखित रूप में मुख्यमंत्री हरियाणा व मुख्य सचिव को भेजेंगे। इस दौरान डॉ. पनगढ़िया ने कहा कि उद्यमियों को अधिक सब्सिडी प्रदान की जानी चाहिए। व्यापार एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने सीधे संवाद का अवसर प्रदान करने के लिए आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, एमएसएमई महानिदेशक श्री यश गर्ग, श्रम आयुक्त श्री मणि राम शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131