धाकड़ न्यूज़ : कुंडली में स्थित निफ्टम में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से आयोजित भारत के दो दिवसीय सुफलाम-2025 कार्यक्रम के दूसरे संस्करण की शुरूआत केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नही है। सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के द्वारा आयोजित सुफलाम जैसे कार्यक्रम नये भारत को तरक्की की ओर ले जाने मे महत्वपूर्ण योगदान दें रहे हैं। सभी क्षेत्रों के समन्वय के साथ भारत पूरी दुनिया की खाद्य टोकरी बनेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के बजट में वित्त मंत्री ने बिहार में भारत का तीसरा निफ्टम खोलने की घोषणा की है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव डाॅ. सुभ्रतो गुप्ता ने खाद्य अपव्यय कम करने की अभी की जरूरतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमित भूमि संसाधनों के बीच चुनौती केवल भोजन उपलब्ध कराना नही है, बल्कि उसे टिकाउ और कुशल तरीके से करना है। इस सुफलाम 2025 कार्यक्रम में 23 राज्यों से आए 250 से अधिक स्टार्ट-अप ने हिस्सा लिया।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/7782/
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7322/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN